Top Recommended Stories

Punjab Elections 2022: राहुल गांधी की अमृतसर मीटिंग से दूर रहे 5 कांग्रेस सांसद, एक MP ने दी ये सफाई

Punjab Assembly Elections 2022: राहुल गांधी की अमृतसर की मीटिंग से पंजाब के पांच कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी, रवनीत सिंह बिट्टू, जसबीर सिंह गिल, परनीत कौर, मोहम्मद सादिक अनुपस्थित रहे

Published: January 27, 2022 4:21 PM IST

By Laxmi Narayan Tiwari

Rahul Gandhi, Punjab Assembly Elections 2022, Punjab Elections 2022, Assembly Elections 2022, Punjab Assembly Election 2022, Punjab, Congress, Manish Tewari, Ravneet Singh Bittu, Jasbir Singh Gill, Preneet Kaur, Mohammad Sadiq, Punjab, Amritsar, Politics,
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के दर्शन किए. उनके साथ मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी मौजूद रहे.

Punjab Elections 2022: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज बृहस्पतिवार को पंजाब में अपनी डिजिटल रैली से पहले अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे. अमृतसर में राहुल गांधी की मीटिंग से पंजाब राज्‍य के पांच कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी, रवनीत सिंह बिट्टू, जसबीर सिंह गिल, परनीत कौर, मोहम्मद सादिक अनुपस्थित रहे. सांसदों की इस गैरमौजूदगी को लेकर जब सियासी अटकलें लगने लगीं तो एक सांसद ने इस मामले में अपनी सफाई दी है.

Also Read:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के दर्शन किए. उनके साथ मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी मौजूद रहे.

कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह गिल ने न्‍यूज एजेंसी एएनआई से कहा, हमें जाने में कोई दिक्कत नहीं है. हमें पता चला कि यह कार्यक्रम 117 उम्मीदवारों के लिए था. न तो पीसीसी अध्यक्ष ने और न ही सीएम ने हमें आमंत्रित किया, यहां तक ​​कि प्रभारी महासचिव को भी नहीं. अगर हमें बुलाया जाता तो हम जरूर जाते.

बता दें कांग्रेस नेता राहुल गांधी बृहस्पतिवार को जालंधर में अपनी डिजिटल रैली से पहले यहां स्वर्ण मंदिर पहुंचे. गांधी स्वर्ण मंदिर में पार्टी उम्मीदवारों के साथ लंगर में हिस्सा लिया. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू और उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा तथा ओपी सोनी ने राहुल गांधी के दिल्ली से आगमन पर अमृतसर हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया और स्‍वर्ण मंदिर में भी मौजूद रहे.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में लंगर खाया.

बता दें कि पंजाब में 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 109 उम्मीदवारों की घोषणा की है. आठ सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा अभी बाकी है. शाम को दिल्ली लौटने से पहले राहुल गांधी जालंधर के मीठापुर में पंजाब फतह डिजिटल रैली को संबोधित करेंगे. निर्वाचन आयोग ने पंजाब समेत पांच चुनावी राज्यों में रैलियों और रोड शो पर लगी रोक को 31 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया है. पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होना है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 27, 2022 4:21 PM IST