Top Recommended Stories

पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तस्करों से मुठभेड़ में BSF जवान घायल, 47 किलो हेरोइन बरामद

पंजाब के गुरदासपुर जिले में शुक्रवार को भारत-पाकिस्तान सीमा पर पाकिस्तानी तस्करों के साथ हुई गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि इस दौरान 47 किलोग्राम हेरोइन, दो पिस्तौल और कुछ विस्फोटक पदार्थ बरामद हुए हैं. घटना तड़के शुक्रवार तड़के 5:15 बजे चंदू वडाला सीमा चौकी के अंतर्गत एक इलाके में हुई.

Updated: January 28, 2022 12:29 PM IST

By Digpal Singh

पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तस्करों से मुठभेड़ में BSF जवान घायल, 47 किलो हेरोइन बरामद

चंडीगढ़ : भारत सीमा पर पाकिस्तान (India-Pakistan Border) की तरफ से हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी (Smugglers) आम बात है. यहां पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) और तस्करों के बीच मुठभेड़ और झड़प की खबरें भी आती रहती हैं. कई बार पाकिस्तान की तरफ से पंजाब में ड्रोन के जरिए भी हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी की खबरें भी मिलती हैं. तस्करों के साथ मुठभेड़ का एक मामला शुक्रवार को भी सामने आया. पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने इस संबंध में जानकारी दी है.

Also Read:

पंजाब के गुरदासपुर जिले में शुक्रवार को भारत-पाकिस्तान सीमा पर पाकिस्तानी तस्करों के साथ हुई गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि इस दौरान 47 किलोग्राम हेरोइन, दो पिस्तौल और कुछ विस्फोटक पदार्थ बरामद हुए हैं. घटना तड़के शुक्रवार तड़के 5:15 बजे चंदू वडाला सीमा चौकी के अंतर्गत एक इलाके में हुई.

गुरदासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नानक सिंह ने बताया कि 47 किलोग्राम हेरोइन, दो पिस्तौल, कुछ विस्फोटक और अफीम के सात पैकेट बरामद हुए हैं. एसएसपी ने कहा कि बीएसएफ के जवानों और पाकिस्तानी तस्करों के बीच गोलीबारी के दौरान जवान के सिर में गोली लग गई. जवान को अस्पताल ले जाया गया है.

(इनपुट – पीटीआई)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 28, 2022 12:28 PM IST

Updated Date: January 28, 2022 12:29 PM IST