Top Recommended Stories

Punjab News: पंजाब में ED की बड़ी कार्रवाई, सीएम चन्नी के भतीजे भूपेंद्र सिंह को किया गिरफ्तार, SAD ने कसा तंज

पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब में ED ने बड़ी कार्रवाई की है. सीएम चन्नी के भतीजे भूपेंद्र सिंह को ईडी ने गिरफ्तार किया है. बालू उत्खनन मामले में ईडी ने छापेमारी की थी.

Updated: February 4, 2022 11:28 AM IST

By Kajal Kumari

Channi
Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi (Photo: ANI)

Punjab News: पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate, ED) ने बड़ी कार्रवाई की है जिससे मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपेंद्र सिंह को अवैध बालू खनन मामले में गिरफ्तार कर लिया है और उनसे जालंधर स्थित कार्यालय में पूछताछ के लिए ले गई है. इससे पहले केंद्रीय जांच एजेंसी ने हाल ही में सीएम चन्नी के भतीजे के ठिकानों पर छापामारी की थी उनके और उनके सहयोगियों के पास से  भारी मात्रा में कीमती चीजें और नगदी बरामद की गई थी. इस मामले में ईडी ने भूपेंद्र सिंह से 7-8 घंटों तक पूछताछ की थी.

Also Read:

कांग्रेस ने कहा- ये राजनीतिक गिरफ़्तारी है

इस मामले में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ये राजनीतिक गिरफ़्तारी है. चुनाव में डराने और तंग करने के लिए ऐसा कर रहे हैं. अगर किसी पर कार्रवाई करनी ही थी तो 4-5 महीने पहले करनी चाहिए थी, एक दिन में तो कुछ नहीं हुआ होगा. उनका मकसद सिर्फ चरणजीत सिंह चन्नी का मनोबल घटाना और उन्हें तंग करना है.

शिरोमणि अकाली दल ने कसा तंज-ये कहानी तीन लोगों की है

पंजाब CM के भतीजे की गिरफ़्तारी पर शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने कसा तंज, कहा, ये कहानी 3 लोगों की है, मनी, हनी और चन्नी. पहले मनी पकड़ा गया उसके बाद हनी पकड़ा गया, अब चन्नी की बारी है क्योंकि हनी की पहचान सिर्फ इतनी है कि वो चन्नी का भतीजा है और जो पैसे मिले वो सब चन्नी के हैं.

ईडी ने भूपेंद्र सिंह के लुधियाना, मोहाली और हरियाणा के पंचकूला में दबिश दी थी और इस छापेमारी के दौरान ईडी ने उनके और उनके सहयोगियों के ठिकानों से 10 करोड़ रुपये नगद, जरूरी दस्तावेज, 21 लाख रुपये से ज्यादा कीमत का सोना और 12 लाख रुपये की रोलेक्स घड़ी बरामद की थी. सूत्रों के मुताबिक इस छापेमारी पर ईडी का कहना था कि मंगलवार को शुरू की गई कार्रवाई बुधवार को खत्म हुई और यह ‘उचित कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए की गई थी. इस दौरान न तो कोई व्यक्तिगत टिप्पणी की गई थी, न ही कोई धमकी दी गई थी.’

वहीं, ईडी की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि छापेमारी की कार्रवाई कुदरतदीप सिंह, द पिंजोर रॉयल्टी कंपनी और उसके साझेदारों, कंवरमहीप सिंह, मनप्रीत सिंह, सुशील कुमार जोशी, जगवीर इंदर सिंह, रणदीप सिंह, प्रोवाइडर्स ओवरसीज कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड व उसके निदेशकों तथा शेयरधारकों के खिलाफ की गई, जिनमें भूपिंदर सिंह और संदीप कुमार का नाम भी शामिल हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 4, 2022 11:06 AM IST

Updated Date: February 4, 2022 11:28 AM IST