
Bhagwant Singh Mann Profile: कहां तक पढ़े हैं Punjab में आप का CM चेहरा भगवंत मान, कितनी संपत्ति और क्या है कमाई | जानिए सबकुछ
Bhagwant Singh Mann Profile: पंजाब के संगरूर से लगातार दो बार लोकसभा चुनाव जीते भगवंत सिंह मान को आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में पार्टी का सीएम चेहरा घोषित किया है. राजनीति में आने से पहले वे बड़े हास्य कलाकार रहे हैं. पंजाब की जनता में एक नेता से अलग भी उनकी एक पहचान है. मान आप की पंजाब इकाई के एकमात्र ऐसे नेता हैं, जिनके जमीन और सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर चाहने वाले हैं.

Bhagwant Mann Profile: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann) पार्टी के एकलौते ऐसे नेता हैं जो लगातार दूसरी बार लोकसभा (संगरूर) का चुनाव जीते हैं. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (AAP National Convener Arvind Kejriwal) ने उन्हें पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections 2022) में पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किया है. राजनीति में आने से पहले वे बड़े हास्य कलाकार रहे हैं. पंजाब की जनता में एक नेता से अलग भी उनकी एक पहचान है.
Also Read:
मान आप की पंजाब इकाई के एकमात्र ऐसे नेता हैं, जिनके जमीन और सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर चाहने वाले हैं. अपनी वाकपटुता का वो खुलकर अपने भाषण के दौरान भी इस्तेमाल करते हैं. वे आम आदमी पार्टी में पंजाब के अकेले ऐसे नेता हैं, जिनके बूते सभाओं में भीड़ खींची जा सकती है. माना जाता है इन्हीं सभी वजहों के चलते सीएम उम्मीदवार का चुनाव उनके पक्ष में गया.
भगवंत मान का जन्म, शिक्षा और परिवार
आप नेता भगवंत मान का जन्म 17 अक्टूबर, 1973 को पंजाब में संगरूर जिले के सतोज गांव में हुआ. बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि मान के घर का नाम जुगनू है. चुनावी हलफनामे के मुताबिक उन्होंने उन्होंने 12वीं कक्षा पास की है. वहीं साल 1992 में संगरूर स्थित सुनम शहर के शहीद उधम सिंह गवर्नमेंट कॉलेज से बीकॉम में दाखिला लिया मगर पढ़ाई एक साल तक ही हो सकी. भगवंत मान ने इंद्रप्रीत कौर से शादी की, मगर दोनों का विवाह ज्यादा दिन नहीं चल पाया. साल 2015 में दोनों अलग हो गए. दोनों के दो बच्चे भी हैं.
संपत्ति और कर्ज
संगरूर लोकसभा सीट से सांसद भगवंत मान ने साल 2019 के चुनावी हलफनामे में बताया कि उनके पास 1,64,27,274 रुपये की कुल संपत्ति हैं और कोई देनदारी नहीं है. इसमें उनके पास 25 हजार रुपये नकद है. पांच बैंक अकाउंट हैं जिनमें क्रमश: 3,37,495 रुपये (एसबीआई बैंक), 2,79,818 रुपये (आईडीबीआई बैंक), 13,661 रुपये (एचडीएफसी बैंक), 52,725 रुपये (बैंक ऑफ बड़ौदा), 1,09,095 (आईडीबीआई बैंक) और पेटीएम बैंक में करीब दो हजार रुपये हैं. मान के पास किसी तरह के बॉन्ड नहीं है और ना वो ही किसी कंपनी में शेयर धारक हैं.
(और पढ़ें – Pushkar Singh Dhami: राजनाथ सिंह के करीबी हैं पुष्कर सिंह धामी, उनके कहने पर ही बनाया गया मुख्यमंत्री!)
आप नेता के पास बीस लाख रुपये से अधिक मूल्य की दो गाड़ियां हैं. इनमें टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत 11,87,573 रुपये और क्रूज कार की कीमत 8,50,000 रुपये आंकी गई है. मान के पास करीब 95 ग्राम सोना है जिसकी कीमत तब करीब लाख रुपये आंकी गई. इसी तरह बीस हजार रुपये की अन्य संपत्तियां हैं. आप नेता के पास एक गन है जिसकी करीब बीस हजार रुपये हैं. इसी तरह 75 लाख रुपये की खेती योग्य जमीन है, जो संगरूर जिले में ही है. इसी तरह 51 लाख रुपये की कमर्शियल संपत्ति है.
(और पढ़ें – Dinesh Sharma’s Profile: अटल बिहारी वाजपेयी ने मांगे थे जिनके लिए वोट, जानें उन दिनेश शर्मा के बारे में सब कुछ)
राजनीतिक करियर की शुरुआत
बहुत कम लोगों को जानकारी होगी कि साल 2014 में आम आदमी पार्टी में शामिल होने से पहले 2012-14 तक मान पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब से जुड़े रहे, जिसके मुखिया मनप्रीत सिंह बादल हैं. उन्होंने साल 2012 में इसी पार्टी में रहते चुनाव लड़ा और हार का सामना करना पड़ा.
(और पढ़ें – Dhirendra Singh: 2011 में राहुल गांधी को बाइक पर बिठाकर आंदोलन कर रहे किसानों के गांव ले गए थे धीरेंद्र सिंह)
आपराधिक मामले
आप सांसद ने चुनाव आयोग को दिए अपने हलफनामे (2019) में बताया कि उनके खिलाफ किसी तरह का कोई आपराधिक मामला नहीं है.
कहां से होती है कमाई
आप नेता ने चुनावी हलफनामे में बताया कि उनकी कमाई के जरिया एक सांसद के तौर पर मिलने वाला मानदेय है. इसके अलावा किराया और बैंक में जमा पूंजी से ब्याज मिलता है. उन्होंने खुद को प्रोफेशनल आर्टिस्ट बताया है.
(और पढ़ें – Punjab ke CM: बंटवारे के बाद पंजाब को बसाने के लिए जाने जाते थे दूसरे मुख्यमंत्री प्रताप सिंह कैरों)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें