
सुप्रीम कोर्ट से राहत के बाद लालू यादव और तेजस्वी से मिले राहुल गांधी, मीसा भारती के घर हुई मुलाकात; क्या हुई बात? PHOTOS
मशहूर पंजाबी गायक (Punjabi Singer) और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moose Wala) की रविवार शाम पंजाब के मानसा में गोली मारकर हत्या कर दी गई. कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ (Canada-based gangster Goldi Brar) ने सिद्धू मूसे वाला की मौत की जिम्मेदारी ली है. न्यूज एजेंसी IANS ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के करीबी सहयोगी कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने अभिनेता से राजनेता बने सिद्धू मूसे वाला की हत्या की जिम्मेदारी ली. पंजाब पुलिस इससे पहले गिरोह के कई साथियों को गिरफ्तार कर चुकी है. उधर, पंजाब के डीजीपी वीके भावरा ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि, ‘इस हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह शामिल है.
सुप्रीम कोर्ट से राहत के बाद लालू यादव और तेजस्वी से मिले राहुल गांधी, मीसा भारती के घर हुई मुलाकात; क्या हुई बात? PHOTOS
क्या राजस्थान छोड़ दिल्ली की राजनीति करेंगे CM अशोक गहलोत? बोले- मैंने संकल्प लिया है कि...
भाई राहुल को मिली राहत: प्रियंका गांधी ने कहा- Thank You सुप्रीम कोर्ट, 'सूर्य, चंद्रमा और सत्य' ये तीन...
इस घटना की ज़िम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य लक्की ने ली है जो अभी कनाडा में है। इनके पास पंजाब पुलिस के 4 कमांडो थे जिनमें से 2 कमांडो राज्य में चलने वाले घल्लूघारा की वजह से वापस ले लिए थे। यह जब घर से निकले तब यह अपने साथ इनको नहीं ले गए थे: पंजाब के DGP वी. के. भावरा pic.twitter.com/o8ykY4K3w3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2022
उन्होंने बताया कि सिद्धू मूसे वाला जब अपने घर से निकले तब रास्ते में 2-2 गाड़ी आगे और पीछे से आईं और इनकी गाड़ी पर फायरिंग की. अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. यह आपसी रंजिश का मामला लगता है.पंजाब के DGP वीके भावरा ने बताया कि इस घटना की ज़िम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य लक्की ने ली है जो अभी कनाडा में है. इनके पास पंजाब पुलिस के 4 कमांडो थे, जिनमें से 2 कमांडो राज्य में चलने वाले घल्लूघारा की वजह से वापस ले लिए थे. यह जब घर से निकले तब यह अपने साथ इनको नहीं ले गए थे.
उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है और मुख्यमंत्री के आदेश पर मेरी तरफ से IG रेंज को SIT बनाने के लिए कह दिया गया है. मौके से बरामद कारतूस से लगता है कि 3 अलग-अलग हथियारों का इस्तेमाल हुआ है. IG रेंज के अलावा SSP मानसा और भटिंडा भी मौके पर पहुंच चुके हैं. उन्होंने बताया कि अतिरिक्त फोर्स को भी भेजा जा रहा है. हमारी कोशिश है कि इस मामले को जल्द से जल्द हल करें.
I am Shocked and Deeply saddened by the gruesome murder of Siddhu Moosewala. Nobody involved will be spared. My thoughts and prayers are with his family and his fans across the world. I appeal everyone to stay calm.
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) May 29, 2022
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने एक ट्वीट में कहा, ‘सिद्धू मूसे वाला की बर्बर हत्या से मैं स्तब्ध और अत्यधिक दुखी हूं. हमले में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. उनके परिवार और दुनिया भर में उनके प्रशंसकों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. मैं हर किसी से शांत रहने की अपील करता हूं.
सिद्धू मूसेवाला की हत्या को स्तब्ध करने वाला बताते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दोषी को ‘कठोरतम सजा’ दी जाएगी. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
सिद्धू मूसेवाला की हत्या बेहद दुःखद और स्तब्ध करने वाली है। मैंने अभी पंजाब के CM से बात की।दोषियों को सख़्त से सख़्त सजा दिलवायी जाएगी। मेरी सबसे विनती है कि सब लोग हौसला रखें और शांति बनाए रखें। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे:AAP संयोजक और दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल
(फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/x0OWuQvsxu — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2022
केजरीवाल ने ट्वीट किया है, ‘सिद्धू मूसेवाला का क़त्ल बेहद दुःखद और स्तब्ध करने वाला है. मैंने अभी पंजाब के मुख्यमंत्री मान साहिब से बात की. दोषियों को सख़्त से सख़्त सजा दिलवाई जाएगी. मेरी सबसे बिनती है कि सब लोग हौसला रखें और शांति बनाए रखें। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Enroll for our free updates