
Exclusive: कैप्टन की पाकिस्तानी दोस्त अरूशा आलम ने पूर्व सीएम को बताया 'योद्धा', कहा- कांग्रेस में विद्रोह कुदरत का इंसाफ
पंजाब के चुनावी माहौल के बीच कैप्टन अमरिंदर की करीबी अरूशा आलम ने ZEE न्यूज से खास बातचीत में कई विषयों पर खुलकर बातचीत की.

पंजाब के चुनावी माहौल में एक बार फिर पाकिस्तान के कनेक्शन को लेकर चर्चाओं ने जोर पकड़ा है. एक तरफ कैप्टन अमरिंदर, नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान प्रेम को लेकर सवाल उठाते रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ सिद्धू दंपति भी कैप्टन की पाकिस्तानी दोस्त अरूशा आलम का मामला उठाते रहे हैं. इसी बीच कैप्टन की करीबी अरूशा आलम सामने आई हैं, उन्होंने सहयोगी ZEE न्यूज से खास बातचीत में कई विषयों पर खुलकर बातचीत की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक औरत के नाम पर अपनी सियासत चमकाने की कोशिश कर रही है, साथ ही सिद्धू को अपने गिरेबान में झांकने की नसीहत भी दी.
Also Read:
- गणतंत्र दिवस पर नवजोत सिद्धू को नहीं मिली राहत, कांग्रेस नेताओं ने की पंजाब सरकार की आलोचना
- Lohri Makar Sankranti Bumper Lottery 2023 result: डेराबस्सी के द्वारका दास ने जीते 5 करोड़ रुपये, कही ये बात
- गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को कितनी सैलरी और क्या सुविधाएं मिलती हैं, जानिए कुल संपत्ति और व्यवसाय भी
‘पंजाब कांग्रेस में विद्रोह कुदरत का इंसाफ’
अरूशा आलम ने Zee News की संवाददाता शिवांगी ठाकुर से खास बातचीत में अपना नाम कैप्टन अमरिंदर के साथ जोड़े जाने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि पूर्व सीएम को बदनाम करने के लिए मेरा नाम का इस्तेमाल किया गया. अरूशा आलम ने पंजाब कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कैप्टन के नाम पर कांग्रेस ने पंजाब के चुनावों में जीत दर्ज की, उनको पीछे के दरवाजे से दाखिल होकर धोखा दिया, उन्हें हटाकर चन्नी को सीएम बना दिया गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज जिस हाल में है उसके लिए वो खुद जिम्मेदार है. वह अपने कर्मों की सजा भुगत रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में विद्रोह कुदरत का इंसाफ है.
कैप्टन की तारीफ करते हुए अरूशा आलम ने कहा वह एक साफ सुथरे राजनीतिज्ञ हैं, जिनकी राजनीति में जरूरत है. उन्होंने कैप्टन को योद्धा बताते हुए कहा कि आगामी चुनावों को लेकर मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं.
‘औरत के सहारे पॉलिटिक्स चमकाने में लगे विरोधी’
कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए अरूशा आलम ने कहा कि मैंने बहुत ज़्यादा बयान पहले ही दे दिए हैं. अब तो ये अपनी खैर मनाएं. जो मुझे नज़र आ रहा है, ये सब के सब, मैं तो इनको लगड़-भगड़ का एक टोला कहती हूं. उन्बोंने कहा कि एक औरत के सहारे पॉलिटिक्स अपनी चमका रहे थे. उन्होंने कहा कि आज सारे के सारे एक दूसरे से लड़ के बैठे हुए हैं, तलवारें निकाल के बैठे हुए हैं. आलम ने दावा किया कि ये लोग पंजाब में अपनी ही पार्टी को नुकसान पहुंचाएंगे.
‘अपने गिरेबान में झांके सिद्धू’
‘कैप्टन के बुलाने पर भारत ज़रूर आऊंगी’
भारत आने के सवाल पर अरूशा आलम ने कहा कि मैंने पाक-भारत के बीच अमन के लिए बहुत लंबा संघर्ष किया है. मैं SAFMA के मंच से रिश्ते सामान्य करने के लिए लड़ती रही. जब उनसे कैप्टन द्वारा बुलाने का सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कहा कि वह मुख्यमंत्री बनें या ना बनें, वो मेरे एक बहुत अच्छे दोस्त हैं और वह जब मुझे बुलाएंगे मैं ज़रूर आऊंगी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें