
Chandigarh Night Curfew News: चंडीगढ़ में नाइट कर्फ्यू की घोषणा, स्कूल बंद, कई और पाबंदियां लगाई गईं
Chandigarh Night Curfew News: चंडीगढ़ में नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है. कोरोना (Coronavirus) के प्रकोप के चलते ये फैसला किया गया है.

Chandigarh Night Curfew News: चंडीगढ़ में नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है. कोरोना (CoronaVirus) के प्रकोप के चलते ये फैसला किया गया है. चंडीगढ़ में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू (Chandigarh Night Curfew Timing) रहेगा. अगले आदेश तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. इसके साथ ही चंडीगढ़ में शिक्षण संस्थान भी बंद करने के आदेश दिए गए हैं. स्कूलों की छुट्टियाँ कर दी गई हैं.
Also Read:
लगाई गईं ये पाबंदियां
चंडीगढ़ में और भी कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं. मॉल्स, सिनेमा हॉल, बार, रेस्टोरेंट्स 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे.
सरकारी और प्राइवेट दफ्तर भी सिर्फ 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे. यानी आधे लोग घर से ही काम (Work From Home) करेंगे.
जिन बाजारों में भीड़ ज्यादा रहती है, उन्हें शाम 5 बजे से ही बंद करने के आदेश दिए गए हैं.
किसी भी तरह की बंद जगह पर सिर्फ 50 और खुले में सिर्फ 100 लोगों को एकत्रित होने की अनुमति होगी. किसी भी तरह के कार्यक्रमों में इससे अधिक भीड़ एकत्रित नहीं की जा सकती है.
बता दें कि चंडीगढ़ में आज कोरोना वायरस के 331 मामले सामने आये हैं.
चंडीगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 979 हो गई है. कोरोना वायरस ने कुछ दिन पहले बेहद तेजी दिखाई है. इसके चलते ये पाबंदियां लगाने का फैसला सरकार ने किया है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें हरियाणा की और अन्य ताजा-तरीन खबरें