
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा द्वारा कई दूसरी स्टूडेंट्स के ‘आपत्तिजनक’ वीडियो बनाए जाने के मामले में पंजाब पुलिस ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी में तीनों सदस्य महिलाएं हैं. इस मामले पर संवाददाताओं से बात करते हुए डीजीपी ने आश्वासन दिया है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही उन्होंने छात्रों से शांति बरतने की अपील की है. बताते चलें कि इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने एक छात्रा को गिरफ्तार किया था. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश से 23 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया है जिसे उक्त छात्रा का बॉयफ्रेंड बताया जा रहा है. युवक को गिरफ्तार कर उसे पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया गया है. हिमाचल प्रदेश पुलिस ने इस मामले में 31 वर्षीय एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है.
मामले को गर्माता देख कॉलेज प्रशासन ने छात्रों को एक हफ्ते की छुट्टी दे दी है. पहले यह छुट्टी 2 दिनों की थी, जिसे बढ़ाकर एक हफ्ते की कर दी गई है. कई छात्र अब अपने घर जा रहे है. इसके अलावा मीडिया के कैंपस के भीतर आने पर रोक लगा दी गई है. वहीं दूसरी तरफ जानकारी मिल रही है कि हॉस्टल के वार्डन का भी ट्रांस्फ कर दिया गया है.
विश्वविद्यालय परिसर में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने कल शाम को फिर विरोध प्रदर्शन किया, प्रदर्शनकारी छात्रों में से कुछ ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों पर घटना को “दबाने” का आरोप लगाया. अधिकांश प्रदर्शनकारियों ने काले कपड़े पहन रखे थे और उन्होंने पुलिस की मौजूदगी में “हमें न्याय चाहिए” जैसे नारे लगाए. DIG जीएस भुल्लर ने रविवार देर रात प्रदर्शन कर रहे छात्रों से बात की और उन्हें यह कहते हुए शांत करने की कोशिश की कि दोषियों के खिलाफ कानून सख्त एक्शन लेने की तैयारी में है. डीआईजी जीएस भुल्लर ने स्टूडेंट्स से कहा कि हम आपके पास आते रहेंगे, निहित विश्वास जरूरी है.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवती के मोबाइल से सिर्फ चार वीडियो मिले हैं जोकि उसी के हैं. उन्होंने बताया कि प्रदर्शन कर रहे छात्रों की तरफ से किए जा रहे वीडियोज का मिलना अभी बाकी है. एसएसपी नवनीत विर्क ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि छात्र मजे के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं, हमने छात्रों ने अपील की है की है कि यदि आप के पास 60 वीडियोज में से कोई वीडियो आपके पास है तो आप हमें दे. उन्होंने बताया कि स्टूडेंट की तरफ से कोई आगे नहीं आया है.
रात भर हुए प्रदर्शन के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिये अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के कैंपस पहुंचीं पंजाब की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गुरप्रीत देव ने कहा कि ऐसा लगता है कि आरोपी छात्रा ने अपना एक वीडियो युवक के साथ साझा किया और किसी अन्य छात्रा का कोई आपत्तिजनक वीडियो नहीं मिला है. यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने भी उन खबरों को “झूठी व निराधार” बताकर खारिज कर दिया, जिनमें दावा किया गया था कि यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में कई छात्राओं के वीडियो बनाए गए और सोशल मीडिया पर साझा किए गए, कई छात्रों ने इस प्रकरण के बाद आत्महत्या का प्रयास किया.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Chandigarh की और अन्य ताजा-तरीन खबरें