CoronaVirus In Punjab: कोरोना ने मचाया हड़कंप, एक साथ 13 छात्र मिले Covid-19 पॉजिटिव,10 दिन के लिए स्कूल बंद

CoronaVirus In Punjab: पंजाब के होशियारपुर में कोरोना ने फिर से मचाया है हड़कंप, एक साथ सरकारी स्कूल के कुल13 छात्र मिले हैं Covid-19 पॉजिटिव, इसके बाद इस स्कूल को 10 दिन के लिए बंद कर दिया गया है.

Published: November 27, 2021 11:33 AM IST

By Kajal Kumari

Schools closed in Kerala

CoronaVirus In Punjab: देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 8,318 नए मामले मिले हैं वहीं  10,967 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हुए हैं और कोरोना की वजह से पिछले 24 घंटे में 465 लोगों की मौत हो गई है. दक्षिण भारत सहित उत्तर भारत में कोविड-19 के ताजा मामलों में हर दिन इजाफा हो रहा है. इस बीच पंजाब के होशियारपुर जिले के एक स्कूल में एकसाथ 13 छात्र कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद इस सरकारी स्कूल को 10 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. इस संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि संक्रमित छात्रों को घरों में ही आइसोलेट किया गया है. सभी कोविड-19 संक्रमित छात्रों की उम्र 16 साल या उससे कम बताई जा रही है.

आसपास के गांवों में भी कोरोना की जांच की गई तेज

होशियारपुर के स्कूल में छात्रों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुकेरियां के एसडीएम नवनीत बल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच के लिए स्कूल के लिए सभी छात्रों और शिक्षकों के नमूने लिए हैं. क्षेत्र के आसपास के गांवों में भी कोरोना की जांच तेज कर दी गई है. पूरे स्कूल परिसर को सैनिटाइज किया गया है और क्षेत्र के लोगों को मास्क पहनने सहित कोविड के गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है. सिविल सर्जन डॉ परमिंदर कौर ने कहा कि छात्रों के संपर्क में आने वालों का पता लगाया जा रहा है.

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि कोरोना वायरस के लिए सैंपलिंग न के बराबर थी. उन्होंने कहा कि सकारात्मक मामला सामने आने पर स्कूलों में अब रैंडम सैंपलिंग की गई है. उन्होंने कहा कि बच्चों का टीकाकरण न होना संक्रमण फैलने का कारण हो सकता है. बता दें कि अबतक बच्चों को कोरोना के टीके नहीं लगाए गए हैं, ऐसे में एहतियात बरतना जरूरी है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.