Top Recommended Stories

Good Luck Jerry: किसानों ने जाह्नवी कपूर को फिल्म की शूटिंग करने से रोका, कहा- हमारे समर्थन में बयान दो

शूटिंग शनिवार को पटियाला में पंजाब बाग इलाके के पास हो रही थी.

Published: January 30, 2021 8:11 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Amit Kumar

Janhvi Kapoor
Janhvi Kapoor (Photo Courtesy: Instagram/ @janhvikapoor)

Jahnavi Kapoor’s film Good Luck Jerry: पंजाब के पटियाला जिले में फिल्म अभिनेत्री जाह्नवी कपूर की आगामी फिल्म “गुड लक जेरी” की शूटिंग शनिवार को किसानों के एक समूह ने कुछ देर के लिए बाधित कर दी. किसानों ने अभिनेत्री से तीन कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ उनके विरोध के समर्थन में बयान देने की मांग की है.

Also Read:

यह दूसरी बार है जब पटियाला में फिल्म की शूटिंग रोकी गई. इससे पहले, इसे फतेहगढ़ साहिब जिले में बाधित किया गया था. शूटिंग शनिवार को पटियाला में पंजाब बाग इलाके के पास हो रही थी. प्रदर्शनकारी किसानों ने जोर देकर कहा कि अभिनेत्री जाह्नवी कपूर को उन किसानों के समर्थन में बयान देना चाहिए जो नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं.

एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘‘हमने उन्हें पहले ही बता दिया था कि वे फिल्म की शूटिंग यहां नहीं होने देंगे. लेकिन उन्होंने फिर भी शूटिंग की. हमने इसे आज फिर से रोक दिया.” उन्होंने कहा, “हमें किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कोई शिकायत नहीं है. यदि वह (अभिनेत्री) केवल एक बार किसानों के समर्थन में एक बयान दे देती हैं, तो हम शूटिंग करने देंगे.”

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शूटिंग को कुछ समय के लिए बाधित कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि बाद में इसे बहाल कर दिया गया. इससे पहले 23 जनवरी को, किसानों के एक समूह ने पटियाला में शूटिंग रोक दी थी.

इस महीने की शुरुआत में, फतेहगढ़ साहिब के बस्सी पठान में भी किसानों ने अभिनेत्री से उनके पक्ष में बयान देने की मांग को लेकर फिल्म की शूटिंग कुछ समय के लिए रोक दी थी.

गौरतलब है कि पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हजारों किसान कई हफ्तों से दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं, जो नए कृषि कानूनों को निरस्त करने और फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 30, 2021 8:11 PM IST