
Video: CM बोले- क्या सिक्योरिटी थ्रेट हुआ था प्रधानमंत्री जी, मैं महामृत्युंजय का पाठ करवा देता हूं अगर बीमारी है कोई...
पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी बोले- मैं कहते-कहते थक गया हूं कि क्या सिक्योरिटी थ्रेट हुआ था प्रधानमंत्री जी. मैं महामृत्युंजय का पाठ करवा देता हूं अगर बीमारी है कोई

Punjab, CM Charanjit Singh Channi, security threat, PM Modi, PM’s security breach: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) के पंजाब के फिरोजपुर दौरे के दौरान सुरक्षा में चूक (PM’s security breach) के मुद्दे पर पंजाब के मुख्यमंत्री (Punjab CM)चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) सफाई देते हुए एक बार फिर विवादास्पद बयान दे डाला है. इस वीडियो में सीएम चन्नी जहां अपने हाथ जोड़ते हुए दिख रहे हैं, लेकिन बयान में तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं. पीएम सुरक्षा के मामले में मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा, मैं कहते-कहते थक गया हूं कि क्या सिक्योरिटी थ्रेट हुआ था प्रधानमंत्री जी. मैं महामृत्युंजय का पाठ करवा देता हूं अगर बीमारी है कोई. चन्नी ने कहा प्रधानमंत्री जी पंजाब में आकर आपको कोई खतरा हो ही नहीं सकता. कोई लड़ाई, दुर्घटना, घटना यहां नहीं हुई.
Also Read:
“I am tired of asking, what security threat was there PM Ji? There were no protestors within 1 km range of the Prime Minister, there were 6000 security personnel, IB, and SPG for PM’s security. What danger could have been?”: Punjab CM Charanjit Singh Channi pic.twitter.com/VsGgN2vIcO
— ANI (@ANI) January 8, 2022
वीडियो में सीएम चन्नी कहते हुए नजर आ रहे है, मैं कहते-कहते थक गया हूं कि क्या सिक्योरिटी थ्रेट हुआ था प्रधानमंत्री जी. मैं महामृत्युंजय का पाठ करवा देता हूं अगर बीमारी है कोई. अरे क्या बात कर रहे हो आप. एक किलोमीटर तक कोई प्रदर्शनकारी नहीं था प्रधानमंत्री के पास. जहां प्रधानमंत्री जी आते हैं, 6000 सिक्युरिटी पर्सनल उनका आ जाता है. आईबी है और एसपीजी है प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए. सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है हमारा, उसके प्रधानमंत्री हैं. क्या खतरा हो सकता है?
#WATCH | “There was no threat to the PM here. He was completely safe. No one went near him… I had a conversation with Priyanka Gandhi ji and I had briefed her on whatever happened here,” says Punjab CM Charanjit Singh Channi pic.twitter.com/DXN4sJnjJR
— ANI (@ANI) January 8, 2022
पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का कहना है कि यहां पीएम को कोई खतरा नहीं था. वह पूरी तरह से सुरक्षित थे. कोई भी उनके पास नहीं गया. मैंने प्रियंका गांधी जी के साथ बातचीत की और जो कुछ भी यहां हुआ उसके बारे में मैंने उन्हें जानकारी दी थी.”
पंजाब में PM की सुरक्षा में हुई चूक के मामले पर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, प्रधानमंत्री जी पंजाब में आकर आपको कोई खतरा हो ही नहीं सकता. कोई लड़ाई, दुर्घटना, घटना यहां नहीं हुई. जब इन्हें गुजरात, वाराणसी में रोकते हैं तो सब ठीक है. पंजाब में रोका भी नहीं पीछे से मुड़ गए तो ग़लत हो गया.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें