Top Recommended Stories

कुमार विश्‍वास ने FIR रद्द कराने हाईकोर्ट में दायर की याचिका, कहा- मेरे खिलाफ दर्ज मामला राजनीति से प्रेरित

कुमार विश्वास ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ले‍कर दिए गए अपने बयानों के बाद दर्ज की गई प्राथमिकी को रद्द करने के लिए हाईकोर्ट अनुरोध किया

Published: April 26, 2022 7:42 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Laxmi Narayan Tiwari

Kumar Vishwas, Punjab, High Court, AAP, FIR, Politics, Arvind Kejriwal
(फाइल फोटो)

चंडीगढ़: कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने मंगलवार को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab and Haryana High Court) का रुख किया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) के खिलाफ ”भड़काऊ बयानों” को लेकर पंजाब में उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने का अनुरोध किया. आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता कुमार विश्वास ने याचिका में कहा कि रूपनगर पुलिस द्वारा उनके खिलाफ दर्ज मामला “कानून की प्रक्रिया का सरासर दुरुपयोग और राजनीति से प्रेरित है.

Also Read:

कुमार विश्‍वास अपने वकीलों मयंक अग्रवाल और हिमांशु गुप्ता के माध्यम से दायर अपनी याचिका में कहा कि जिस तरह से जांच एजेंसी आगे बढ़ रही है, उससे स्पष्ट है कि वह ऐसी प्रक्रिया अपनाकर याचिकाकर्ता की स्वतंत्रता को कम करने की कोशिश कर रही है, जिसका कानून से कोई लेना देना नहीं है. इसमें कहा गया है, विश्वास के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करना बिल्कुल अवैध, मनमाना और अनुचित है. याचिका को सुनवाई के लिए अभी सूचीबद्ध नहीं किया गया है.

रूपनगर के सदर थाने में 12 अप्रैल को विश्वास के खिलाफ मामला दर्ज किया था

पंजाब में रूपनगर के सदर थाने में 12 अप्रैल को विश्वास के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. विश्वास ने पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल पर अलगाववादियों का समर्थन करने का आरोप लगाया था. पंजाब पुलिस 20 अप्रैल को गाजियाबाद स्थित विश्वास के घर पहुंची थी और उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया था.

विश्वास ने केजरीवाल के खिलाफ बयान द‍िया था

पुलिस ने बताया कि आप के एक समर्थक ने उन्हें दी शिकायत में कहा कि विश्वास ने अलगाववादी तत्वों के साथ संबंधों का आरोप लगाते हुए समाचार चैनलों और सोशल मीडिया मंच पर केजरीवाल के खिलाफ ‘भड़काऊ बयान’ दिए. शिकायतकर्ता ने दावा किया कि जब वह लोगों की शिकायतों के निवारण के लिए आप समर्थकों के साथ गांवों में घूम रहे थे, तो कुछ अज्ञात नकाबपोशों ने उन्हें रोका और उन्हें खालिस्तानी कहा.

शिकायतकर्ता ने कहा था, यह सब तब शुरू हुआ जब विश्वास ने बयान द‍िया

शिकायतकर्ता ने कहा था, ‘इस तरह की घटनाएं नियमित रूप से हो रही हैं. यह सब तब शुरू हुआ, जब विश्वास ने आप संयोजक केजरीवाल के खिलाफ समाचार चैनलों, सोशल मीडिया मंचों पर अलगाववादी तत्वों से आप के जुड़ाव का आरोप लगाते हुए ‘भड़काऊ बयान’ दिया.’ (इनपुट: भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 26, 2022 7:42 PM IST