Top Recommended Stories

Punjab Assembly Election 2022: बॉलीवुड अदाकारा माही गिल आज बीजेपी में हो सकती हैं शामिल

Punjab Assembly Election: पंजाब विधानसभा चुनावों से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस माही गिल (Mahie Gill) आज बीजेपी में शामिल हो सकती हैं.

Published: February 7, 2022 11:56 AM IST

By Nitesh Srivastava

Punjab Assembly Election 2022: बॉलीवुड अदाकारा माही गिल आज बीजेपी में हो सकती हैं शामिल

Punjab Assembly Election: पंजाब विधानसभा चुनावों से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस माही गिल (Mahie Gill) आज बीजेपी में शामिल हो सकती हैं. वह हिंदी के साथ साथ पंजाबी फिल्मों में भी जाना पहचाना नाम हैं. अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह आज चंडीगढ़ स्थित बीजेपी कार्यालय में पार्टी का दामन थाम सकती हैं. देव-डी एक्ट्रेस ने पिछले साल दिसंबर महीने में कांग्रेस प्रत्याशी हरमोहिंदर सिंह के लिए प्रचार किया था. उस वक्त वहां मौजूद प्रेस ने जब उनसे राजनीति में आने को लेकर सवाल किया तो एक्ट्रेस ने इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा था कि वह सिर्फ इसलिए प्रचार कर रही हैं क्योंकि कांग्रेस प्रत्याशी बचपन का मित्र है वह सिर्फ इसलिए ही प्रचार कर रही है, राजनीति में आने की कोई मंशा नहीं है.

Also Read:

प्राप्त जानकारी के अनुसार माही गिल का असली नाम रिंपी कौर गिल है. वह एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं और मूल रूप से चंडीगढ़ की रहने वाली हैं. अनुमान जताया जा रहा है कि आगामी चुनावों में उनको बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. माही ने देव-डी, गुलाल, साहेब बीवी और गैंगस्टर, पान सिंह तोमर, दबंग, दबंग 2, साहेब बीवी और गैंगस्टर्स रिटर्न्स, जंजीर, दुर्गामती और आगे से राइट जैसी फिल्मों में काम किया है.

उन्होंने हिंदी और पंजाबी के अलावा तेलगु फिल्मों में भी काम किया है. बताते चलें कि पंजाब में पंजाब में 20 फरवरी को को विधानसभा चुनाव के लिये मतदान होगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 7, 2022 11:56 AM IST