Top Recommended Stories

Patiala Violence: पटियाला में धारा 144 लागू, हिंदू संगठन ने बुलाया बंद, खालिस्तानी समर्थकों की गिरफ्तारी की मांग

Patiala Violence: संगठन के अध्यक्ष पवन गुप्ता की माने तो इस मार्च का काली मंदिर से कुछ भी लेना देना नहीं है. लेकिन फिर भी खालिस्तान समर्थकों ने मंदिर पर हमला करके बेअदबी की है. बता दें कि संगठन के अध्यक्ष पवन गुप्ता खालिस्तान समर्थकों की गिरफ्तारी के लिए कार्यकर्ताओं संग आज प्रदर्शन करने वाले हैं.

Published: April 30, 2022 9:01 AM IST

By Avinash Rai

Mobile Internet Services Temporarily Suspended In Punjab's Patiala Till 6PM
Mobile Internet Services Temporarily Suspended In Punjab's Patiala Till 6PM

Patiala Violence: पंजाब के पटियाला में शिवसेना हिंदुस्तान और खालिस्तान समर्थकों के बीच हुई हिंसा के बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण हो चुकी है. इस हिंसा के खिलाफ शिवसेना हिंदुस्तान नाम के हिंदू संगठन द्वारा 30 अप्रैल यानी आज पटियाला में बंद का ऐलान किया गया है. इस संगठन के अध्यक्ष पवन गुप्ता की माने तो इस मार्च का काली मंदिर से कुछ भी लेना देना नहीं है. लेकिन फिर भी खालिस्तान समर्थकों ने मंदिर पर हमला करके बेअदबी की है. बता दें कि संगठन के अध्यक्ष पवन गुप्ता खालिस्तान समर्थकों की गिरफ्तारी के लिए कार्यकर्ताओं संग आज प्रदर्शन करने वाले हैं.

Also Read:

शहर में लगा कर्फ्यू

बता दें कि इस घटना के बाद प्रशासन द्वारा एहतियात बरतते हुए शुक्रवार की शाम 7 बजे के बाद से शनिवार की शाम 6 बजे के बीच शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है. अब प्रशासन इस मामले पर नजर गड़ाए बैठी है. वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस मामले में उच्च अधिकारियों को जांच के आदेश दिए हैं.

क्यों हुई हिंसा

29 अप्रैल को शिवसेना (बालासाहब) नाम के संगठन के कार्यकर्ताों ने पटियाला में खालिस्तान मुर्दाबाद मार्च का आयोजन किया था. इस बीच शिवसैनिकों और खालिस्तान समर्थकों के बीच झड़प हो गई और मार्च की अगुवाई कर रहे हरीश सिंगला के कार पर पथराव किया गया. इसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव किया और खुलेआम तलवारें लहराई गईं.

पुलिस को करनी पड़ी फायरिंग

बता दें कि झड़प के दौरान लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा और पुलिस ने फायरिंग भी की. पुलिस का कहना है कि मिजिस्ट्रेट के आदेश पर हालात को नियंत्रित करने के लिए यह कदम उठाया गया. बता दें कि आज इसी मामले में खालिस्तानी समर्थकों की गिरफ्तारी को लेकर हिंदू संगठन ने विरोध प्रदर्शन बुलाया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.