Top Recommended Stories

Patiala Violence: जुलूस निकालने के दौरान दो समुदायों में हिंसक झड़प, पथराव और तलवारबाजी के बाद तनाव

पंजाब के पटियाला जिले में जुलूस निकालने के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प की खबर है.

Updated: April 29, 2022 2:49 PM IST

By Kajal Kumari

Patiala Violence: जुलूस निकालने के दौरान दो समुदायों में हिंसक झड़प, पथराव-तलवारबाजी में कई पुलिसकर्मी घायल
punjab news

Patiala Violence: पंजाब के पटियाला में जुलूस निकालने के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई है. इसके बाद पूरे इलाके में  तनाव व्याप्त है. मिली जानकारी के अनुसार दो अलग-अलग धर्मों से जुड़े संगठनों की पुलिस से भिड़ंत हो गई. इसके बाद बवाल मचा है. कहा जा रहा है कि पुलिस के साथ दो समुदायों का यह टकराव जलूस निकालने के दौरान हुआ है. एक संगठन ने जहां पुलिस पर पथराव किया तो दूसरे ने संगठन ने पुलिस पर तलवार से हमला किया. इस झड़प के दौरान खुलेआम तलवारें लहराई गईं और पत्थरबाजी हुई. इसके बाद से शहर में हालात बेहद तनावपूर्ण हैं.

Also Read:

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मामले पर संज्ञान लेते हुए कहा है कि पटियाला में झड़प की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. मैंने डीजीपी से बात की, इलाके में शांति बहाल कर दी गई है. हम स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और किसी को भी राज्य में अशांति पैदा नहीं करने देंगे. पंजाब की शांति और सद्भाव अत्यंत महत्वपूर्ण है.

डीएसपी ने कहा कि यहां कानून व्यवस्था की समस्या को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है. हम शिवसेना (दो समूहों में से एक) के प्रमुख हरीश सिंगला से बात कर रहे हैं क्योंकि उनके पास मार्च की अनुमति नहीं है.

जानकारी के मुताबिक दोनों संगठन फ़व्वारा चौक की तरफ जुलूस की शक्ल में जाना चाह रहे थे लेकिन पुलिस का कहना है दोनों के पास वहां जाने की अनुमति नहीं थी.  कहा जा रहा है कि इस बवाल में एक एसएचओ सहित पुलिस के तीन-चार जवान घायल हुए हैं. बवाल के बाद भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई है.पुलिस ने दोनों समुदाय के लोगों को अपने धार्मिक स्थलों पर वापस भेज दिया है. मौके पर 700 से 800 पुलिसकर्मी तैनात कर दिए हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 29, 2022 1:41 PM IST

Updated Date: April 29, 2022 2:49 PM IST