
Patiala Violence Update: सीएम भगवंत मान की बड़ी कार्रवाई-एक साथ पटियाला के IG-SSP-SP का किया तबादला
पंजाब के पटियाला शहर में शुक्रवार को चार घंटे तक सरेआम दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद सीएम भगवंत मान की बड़ी कार्रवाई की है. सीएम के आदेश पर एक साथ पटियाला के IG-SSP-SP का तबादला कर दिया गया है.

Patiala Violence Update: पटियाला में शुक्रवार को दो गुटों की पुलिस से हुई हिंसक झड़प में चार पुलिसवाले जख्मी हो गए थे. दोनों गुटों की पुलिस से हुई झड़प के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बड़ा फैसला लिया है. उन्हों ने पटियाला के आईजी व एसएसपी का किया तबादला कर दिया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश पर पंजाब सरकार ने आज तत्काल प्रभाव से पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) पटियाला रेंज, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पटियाला और पुलिस अधीक्षक (एसपी) का तबादला कर दिया है.
Also Read:
- उद्धव ठाकरे को एक और झटका, करीबी सहयोगी और पूर्व मंत्री दीपक सावंत ने थामा एकनाथ शिंदे का दामन
- '...तो एकनाथ शिंदे नहीं बन पाते महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री', जानें सुप्रीम कोर्ट ने क्यों की यह टिप्पणी?
- Amritpal Singh: Amritsar में Khalistan समर्थकों का हिंसक प्रदर्शन ,तलवारों के साथ थाने पर किया कब्जा - Watch Video
मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखविंदर सिंह चिन्ना को नया आईजी पटियाला नियुक्त किया गया है.
और दीपक पारिक को नया एसएसपी पटियाला और वजीर सिंह को पटियाला का नया एसपी नियुक्त किया गया है.
पटियाला में सुबह 9:30 से शाम 6 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं. इससे पहले शुक्रवार को करीब चार घंटे शहर की सड़कों पर तलवारें लहराई गईं थीं और इसके विरोध में आज कुछ हिंदू संगठनों ने पटियाला बंद का आह्वान किया है.
मुख्यमंत्री ने दिए सख्त निर्देश
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने झड़प के बाद अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई और सख्त निर्देश दिए हैं कि एक भी दोषी को बख्शा नहीं जाए. मान ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘पटियाला में झड़प की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. हम स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए हैं और किसी को भी राज्य में अशांति का माहौल पैदा नहीं करने देंगे.’’ उन्होंने कहा कि पंजाब में शांति और सद्भाव बहुत महत्वपूर्ण है.
चार घंटे तक मचा था बवाल, लहराईं तलवारें
शुक्रवार को दो गुटों के बीच चार घंटे तक हिंसक झड़प हुई. सुबह करीब 11 बजे शुरू हुआ यह सिलसिला दोपहर तीन बजे तक चलता रहा. पुलिस ने दोनों पक्षों को बमुश्किल से काबू में किया. दोनों गुट पुलिस से ही भिड़ गए जिसमें कई पुलिसवाले घायल हो गए.
बता दें कि सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कुछ दिन पहले शुक्रवार को खालिस्तान का स्थापना दिवस मनाने की घोषणा की थी, जिसके जवाब में शिवसेना (बाल ठाकरे) के प्रदेश कार्यकारी प्रधान हरीश सिंगला ने पत्रकार वार्ता कर शुक्रवार को खालिस्तान मुर्दाबाद मार्च निकालने का एलान किया था.
जानिए क्या था मामला…
शिवसेना (बाल ठाकरे) पंजाब से निष्कासित पूर्व कार्यकारी प्रधान हरीश सिंगला को शुक्रवार शाम को एसपी (सिटी) हरपाल सिंह और डीएसपी मोहित अग्रवाल ने गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले श्री काली माता मंदिर में हिंदू संगठनों की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे हरीश सिंगला के साथ मारपीट हुई थी और उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई थी. हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी पर जमकर ईंट बरसाई जिससे उनकी गाड़ी के शीशे भी टूट गए.
दोनों गुटों में हुई इस भिड़त के बाद शाम को श्री काली माता मंदिर में हिंदू समाज ने बैठक बुलाई थी और बैठक में बिना बुलाए हरीश सिंगला व उनका बेटा कोमला सिंगला भी पहुंच गए. भड़के हिंदू समाज के लोगों ने हरीश सिंगला के सुरक्षा कर्मियों की भी परवाह नहीं की और मारपीट करनी शुरू कर दी.
विपक्षी दलों ने की पंजाब सरकार की आलोचना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘पटियाला से जो दृश्य सामने आए हैं, वो परेशान करने वाले हैं. मैं फिर दोहराता हूं कि पंजाब जैसे संवेदनशील सीमावर्ती राज्य के लिए शांति और सौहार्द सबसे ज्यादा जरूरी है. यह प्रयोग करने की जगह नहीं है.’’
विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने ट्वीट किया, ‘‘राज्य में पूरी अराजकता है.’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें