
PM Security Breach: जब PM Modi फ्लाईओवर पर फंसे हुए थे, उस समय वहां कैसी हलचल थी, देखें Exclusive VIDEO
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15-20 मिनट तक एक फ्लाईओवर पर फंसे रहे. इस दौरान उनकी कार के आसपास एसपीजी कमांडो तैनात रहे. यह तस्वीरें जैसे ही सामने आई, खबर जंगल की आग की तरह फैली. इस दौरान वहां क्या चल रहा था. इसको लेकर एक एक्सक्लूसिव वीडियो सामने आया है. चलिए देखते हैं, जब पीएम मोदी फ्लाईओवर पर फंसे हुए थे, उस समय वहां क्या चल रहा था...

PM Security Breach: पंजाब दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सुरक्षा में चूक का मामला सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) तक पहुंच गया है. इस मामले में केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं. इस मामले में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई, जिस पर शुक्रवार को सुनवाई होनी है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुधवार को राज्य के फिरोजपुर (PM Modi’s Ferozepur Rally) में 42 हजार 750 करोड़ की लागत की कई विकास योजनाओं का शिलान्यास करना था. इसके बाद एक रैली को भी पीएम मोदी संबोधित करने वाले थे. लेकिन सुरक्षा में चूक के बाद पीएम मोदी रास्ते से ही बठिंडा एयरपोर्ट लौट आए और कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया.
Also Read:
एक बयान में आगे कहा गया कि हुसैनीवाला स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर, जब प्रधानमंत्री का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा तो पाया गया कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क रोक दिया. बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री का काफिला 15-20 मिनट तक इसी फ्लाईओवर पर फंसा रहा. यह प्रधानमंत्री की सुरक्षा में एक बड़ी चूक थी. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम और यात्रा की योजना के बारे में पहले ही पंजाब की चरणजीत सिंह चन्नी सरकार को जानकारी दे दी गई थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15-20 मिनट तक एक फ्लाईओवर पर फंसे रहे. इस दौरान उनकी कार के आसपास एसपीजी कमांडो तैनात रहे. यह तस्वीरें जैसे ही सामने आई, खबर जंगल की आग की तरह फैली. इस दौरान वहां क्या चल रहा था. इसको लेकर एक एक्सक्लूसिव वीडियो सामने आया है. चलिए देखते हैं, जब पीएम मोदी फ्लाईओवर पर फंसे हुए थे, उस समय वहां क्या चल रहा था…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बठिंडा एयरपोर्ट लौटकर एयरपोर्ट के अधिकारियों से कहा, ‘अपने सीएम को धन्यवाद कहना कि मैं बठिंडा हवाई अड्डे तक जिंदा लौट पाया.’
गौरतलब है कि पीएम मोदी के दौरे से पहले पंजाब पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने किसानों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए थे. इस बात का जिक्र एडीजीपी द्वारा जारी की गई एक चिट्ठी में है. दूसरी तरफ किसानों का कहना है कि उन्हें एसएसपी ने पीएम के आने की जानकारी दी थी, लेकिन उन्हें लगा कि एसएसपी उन्हें यहां से हटाने के लिए झूठ बोल रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें