
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने बुधवार को शिक्षा के क्षेत्र में दो बड़े फैसले लिये हैं. मुख्यमंत्री ने इस सत्र में निजी स्कूलों के फीस बढ़ाने पर पाबंदी लगा दी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी स्कूल किसी खास दुकान से बुक और ड्रेस खरीदने के लिए नहीं कहेगा. उन्होंने कहा कि बच्चों के माता-पिता किसी भी दुकान से अपनी सहूलियत के हिसाब से किताबें और ड्रेस खरीद सकते हैं. सरकार का यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा.
Chandigarh | Secondly, no pvt school will ask the parents to go to a specific shop to purchase uniforms & books…Schools will make their books & uniforms available at all shops in that area, parents will be able to purchase from any shop of their choice: Punjab CM Bhagwant Mann pic.twitter.com/WTy0xa9ufH
— ANI (@ANI) March 30, 2022
फैसले का ऐलान करते हुए भगवंत मान ने कहा कि शिक्षा का अधिकार हर किसी के लिए बराबर है. उन्होंने कहा कि वह भी एक अध्यापक के बेटे हैं, इसलिए शिक्षा को लेकर वे आज दो बड़े फैसले ले रहा हूं. पहला राज्य के निजी स्कूल इस सत्र में अपना एडमिशन फीस नहीं बढ़ाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि अब कोई भी प्राइवेट स्कूल अभिभावकों को किसी खास दुकान पर जाकर यूनिफॉर्म और किताबें खरीदने के लिए नहीं कहेगा.
एक दिन पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा था कि स्कूल एवं कॉलेज शिक्षक अब से सिर्फ शिक्षण कार्य पर ध्यान केंद्रित करेंगे और उन्हें इसके अतिरिक्त कोई और काम नहीं सौंपा जाएगा. साथ में मान ने उनके लंबित मुद्दों के जल्द समाधान का भी वादा किया. मान ने एक ‘गारंटी’ देते हुए कहा कि पंजाबी विश्वविद्यालय को उसके कर्ज से निजात दिलाई जाएगी ताकि वह उत्तर भारत में उच्च शिक्षा के लिए एक बेहतरीन संस्थान के तौर पर अपनी प्रतिष्ठा फिर से हासिल कर सके. मालूम हो कि मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद भगवंत मान कई बड़े और अहम फैसले ले चुके हैं.
इससे पहले भगवंत मान ने सोमवार को भी बड़ा ऐलान किया था. उन्होंने दिल्ली की तर्ज पर पंजाब में भी डोर टू डोर राशन की डिलीवरी का ऐलान किया था.
(इनपुट: ANI)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें