Punjab Election 2022: अरविंद केजरीवाल का दावा- पंजाब चुनाव से पहले ED सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर सकती है

Punjab Assembly Election 2022: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को दावा किया कि कुछ दिनों में ईडी सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) को गिरफ्तार करने वाली है.

Updated: January 23, 2022 1:02 PM IST

By Nitesh Srivastava

Punjab Election 2022: अरविंद केजरीवाल का दावा- पंजाब चुनाव से पहले ED सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर सकती है

Punjab Assembly Election 2022: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को दावा किया कि कुछ दिनों में ईडी सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) को गिरफ्तार करने वाली है. डिजिटल प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दिल्ली सीएम ने कहा कि हमें अपने सूत्रों से पता चला है कि पंजाब चुनाव के पहले आने वाले कुछ दिनों में ED सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार करने वाली है. उन्होंने कहा कि जैनके ऊपर पहले भी केंद्र सरकार ने दो बार रेड करवाई थी लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला, जब बीजेपी कही चुनाव हार रही होती है तो वो एजेंसी को छोड़ देती है.

Also Read:

यहां पंजाब की कांग्रेस सरकार का घेराव करते हुए उन्होंने कहा कि हम चन्नी जी (पंजाब के मुख्यमंत्री) की तरह रोएंगे नहीं, वो बुरी तरह से बौखलाएं हुए हैं क्योंकि उन्होंने गलत काम किया हुआ है. उन्होंने कहा कि ईडी ने मोटे-मोटे नोट पकड़े हैं. केजरीवाल ने कहा कि हमें किसी तरह का डर नहीं है क्योंकि हमने कभी भी कोई गलत काम नहीं किया है.

आप के मान ने चन्नी को दी उनके खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती

आम आदमी पार्टी (आप) के पंजाब अध्यक्ष और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने शनिवार को मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को उनके खिलाफ धुरी क्षेत्र से चुनाव लड़ने की चुनौती दी. मान ने अमृतसर में मीडिया से कहा कि शायद चन्नी को नहीं पता था कि उनकी चमकौर साहिब विधानसभा सीट रिजर्व है. उन्होंने कहा, “न तो मैं और न ही हमारे राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल वहां से चुनाव लड़ सकते हैं. अगर मुख्यमंत्री चन्नी को अपने पर भरोसा है, तो उन्हें धुरी में आकर मेरे खिलाफ चुनाव लड़ना चाहिए.”

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 23, 2022 1:02 PM IST

Updated Date: January 23, 2022 1:02 PM IST