Top Recommended Stories

Punjab Assembly Election 2022: कांग्रेस के सिद्धू ने अमृतसर सीट से, आप के भगवंत मान ने धूरी सीट से भरा नामांकन

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अब राजनीतिक दल अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं. उम्मीदवारों का नामांकन जारी है. कांग्रस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अमृतसर सीट से तो वहीं आम आदमी पार्टी के भगवंत मान ने धूरी सीट से आज अपना नामांकन भरा है.

Published: January 29, 2022 2:27 PM IST

By Kajal Kumari

Punjab Assembly Election 2022: कांग्रेस के सिद्धू ने अमृतसर सीट से, आप के भगवंत मान ने धूरी सीट से भरा नामांकन
Punjab Assembly Election 2022

Punjab Assembly Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सभी राजनीतिक पार्टियां अब चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हैं. आज आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान ने संगरूर जिले की धूरी सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन करने के बाद उन्होंने कहा कि आज मैंने नामांकन दायर किया है मुझे उम्मीद है कि मुझे लोगों का प्यार मिलेगा. अब पंजाब के लोग बदलाव चाहते हैं. बता दें कि आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को सीएम फेस घोषित किया है.

Also Read:

वहीं, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अमृतसर पूर्व विधानसभा सीट से अपना नामांकन भर दिया है. इस चुनाव में ये सीट पंजाब की सबसे हॉट सीट मानी जा रही है. इस सीट पर अकाली दल ने बिक्रम जीत सिंह मजीठिया को उम्मीदवार बनाया है जिसके बाद सिद्धू और मजीठिया के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक होनेवाला है.

अपना नामांकन दाखिल करने के बाद सिद्धू ने कहा कि मैं “लोकतंत्र (लोकतंत्र) को दंडतंत्र” (बल) में नहीं बदलना चाहता … इस शहर का कांग्रेस में विश्वास था, है और रहेगा.

पंजाब में चुनाव लड़ने उतरे संयुक्त समाज मोर्चा (एसएसएम) का अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है, जबकि पार्टी ने चुनाव के लिए 102 उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतार चुकी है. पार्टी के अध्यक्ष बलवीर सिंह राजेवाल को शुक्रवार को पूरी उम्मीद थी कि चुनाव चिन्ह मिल जाएगा, मगर ऐसा नहीं हुआ है. इस कारण इस पार्टी के उम्मीदवारों की चिंताएं बढ़ गई है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.