Punjab Assembly Elections 2022: पंजाब चुनाव की बड़ी खबर, शिरोमणि अकाली दल ने बसपा से किया गठबंधन

Punjab Assembly Elections 2022: पंजाब में अगले साल होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. आने वाले चुनाव के लिए शिरोमणि अकाली दल ने बसपा से गठबंधन कर लिया है और साथ ही सीटों के बंटवारे का ऐलान भी कर दिया है.

Updated: June 12, 2021 1:19 PM IST

By Kajal Kumari

Punjab Assembly Elections 2022: पंजाब चुनाव की बड़ी खबर, शिरोमणि अकाली दल ने बसपा से किया गठबंधन
punjab assembly elections 2022

Punjab Assembly Elections 2022: वैसे तो पंजाब में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. लेकिन, विधानसभा चुनाव से पहले चुनावी बिसात बिछनी शुरू हो गई है. इसी बीच पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा और नया सियासी समीकरण सामने आया है.साल  2022 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए सुखबीर सिंह बादल की शिरोमणी अकाली दल और मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने गठबंधन कर लिया है. आज इसका विधिवत ऐलान किया गया है. बता दें कि पंजाब में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में अकाली दल और भाजपा के बीच गठबंधन था.

दोनों पार्टियों ने इस नए गठबंधन का विधिवत ऐलान किया है. शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल और बसपा नेता सतीश मिश्रा ने एक साथ मिलकर ऐलान किया कि दोनों दल साथ मिलकर पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि तीन कृषि कानूनों को लेकर भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन टूटने के बाद शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी 25 साल बाद एक साथ आए हैं और अब दोनों साथ मिलकर 2022 में पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.

Out of 117 seats, Bahujan Samaj Party (BSP) to contest on 20 seats, and Shiromani Akali Dal (SAD) to contest the remaining 97 seats: Sukhbir Singh Badal, SAD President pic.twitter.com/cXPVZWdVTq

— ANI (@ANI) June 12, 2021

इसके साथ ही दोनों पार्टियों ने सीटों के बंटवारे का भी ऐलान किया है जिसके मुताबिक  पंजाब की 117 सीटों में से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) 20 सीटों पर और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) शेष 97 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

इस अवसर पर बसपा नेता और सांसद सतीश मिश्रा ने कहा कि पंजाब की सियासत के लिए आज का दिन एक ऐतिहासिक दिन है, इस दिन बसपा और शिरोमणि अकाली दल का एक बार फिर से गठबंधन हुआ है. हम साथ मिलकर पंजाब की यह सबसे बड़ी सियासी ताकत हो गए हैं.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.