Top Recommended Stories

Pubjab Opinion Poll: चरणजीत चन्नी, सिद्धू, भगवंत मान, सुखबीर बादल या अमरिंदर? पंजाब में कौन है लोगों का सबसे पसंदीदा सीएम

Pubjab Opinion Poll 2022: ओपिनियन पोल के दौरान जब लोगों से राज्य के मुख्यमंत्री पद के लिए पहली पसंद के बारे में राय ली गई तो कांग्रेस के मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Channi) को जनता ने सबसे पसंदीदा मुख्यमंत्री चेहरा बताया.

Updated: January 20, 2022 8:36 PM IST

By Parinay Kumar

Pubjab Opinion Poll: चरणजीत चन्नी, सिद्धू, भगवंत मान, सुखबीर बादल या अमरिंदर? पंजाब में कौन है लोगों का सबसे पसंदीदा सीएम

Pubjab Opinion Poll 2022: पंजाब की 117 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव (Punjab Chunav 2022) से पहले जनता का मूड भांपने के लिए Zee News ने DesignBoxed के साथ मिलकर ओपिनियन पोल किया. Zee News और DesignBoxed ने राज्य के 1 लाख 5 हजार लोगों की राय ली है. ओपिनियन पोल में पंजाब को तीन अलग अलग क्षेत्रों में बांटा गया है. 6 दिसंबर से 17 जनवरी के बीच किये गए ओपिनियन पोल के दौरान जब लोगों से राज्य के मुख्यमंत्री पद के लिए पहली पसंद के बारे में राय ली गई तो कांग्रेस के मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Channi) को जनता ने सबसे पसंदीदा मुख्यमंत्री चेहरा बताया. वहीं, इसमें दूसरे नंबर पर AAP नेता भगवंत मान रहे.

Also Read:

पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी को सबसे ज्यादा 31% लोगों ने पसंदीदा सीएम बताया. भगवंत मान को 24, सुखबीर बादल को 21%, अमरिंदर सिंह 7%, नवजोत सिंह सिद्धू को 5%  और अरविंद केजरीवाल को 11% लोग सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

ओपिनियन पोल में माझा क्षेत्र के लोगों से जब सबसे पसंदीदा मुख्यमंत्री उम्मीदवार के बारे में पूछा गया तो चरणजीत चन्नी (Charanjit Channi) को 32%, AAP के भगवंत मान (Bhagwant Mann) को 25%, कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) को महज 5% लोग पसंद कर रहे हैं. वहीं, नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को 7 फीसदी लोग सबसे पसंदीदा बता रहे हैं. वहीं, सुखबीर सिंह बादल (SAD) को 21 फीसदी लोग पंसद करते हैं. इसके अलावा अरविंद केजरीवाल भी 10 फीसदी लोगों को पसंद हैं.

ओपिनियन पोल में दोआब क्षेत्र के लोगों से जब सबसे पसंदीदा मुख्यमंत्री (CM) उम्मीदवार के बारे में पूछा गया तो चरणजीत सिंह चन्नी लोगों की पहली पंसद रहे. यहां चरणजीत चन्नी (Charanjit Channi) को 35%, AAP के भगवंत मान (Bhagwant Mann) को 23%, कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) और नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को 4-4 फीसदी लोग सबसे पसंदीदा बता रहे हैं. सुखबीर सिंह बादल (SAD) को 22 फीसदी लोगों ने अपना पसंदीदा सीएम बताया, जबकि अरविंद केजरीवाल भी 12 फीसदी लोगों को पसंद हैं.

Opinion पोल में मालवा क्षेत्र के लोगों से जब सबसे पसंदीदा मुख्यमंत्री (CM) उम्मीदवार के बारे में पूछा गया तो चरणजीत सिंह चन्नी लोगों की पहली पंसद रहे. यहां चरणजीत चन्नी (Charanjit Channi) को 31%, AAP के भगवंत मान (Bhagwant Mann) को 24%, कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) को 08%, और नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को 5-4 फीसदी लोग सबसे पसंदीदा बता रहे हैं. सुखबीर सिंह बादल (SAD) को 22 फीसदी लोगों ने अपना पसंदीदा सीएम बताया, जबकि अरविंद केजरीवाल भी 10 फीसदी लोगों को पसंद हैं.

बता दें कि पंजाब चुनाव में सत्ताधारी कांग्रेस का मुकाबला आम आदमी पार्टी (AAP) के अलावा BJP-अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस गठजोड़ और अकाली दल-बीएसपी गठबंधन से होगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें