Top Recommended Stories

Free Ration Punjab : पंजाब में भगवंत मान ने शुरू की डोर टू डोर मुफ्त राशन योजना, अरविंद केजरीवाल ने BJP पर साधा निशाना

Free Ration Punjab : पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने सोमवार को राज्य में डोर टू डोर फ्री राशन डिलवरी योजना (Door to Door Free Ration) का ऐलान कर दिया है.

Updated: March 28, 2022 2:25 PM IST

By Nitesh Srivastava

Free Ration Punjab : पंजाब में भगवंत मान ने शुरू की डोर टू डोर मुफ्त राशन योजना, अरविंद केजरीवाल ने BJP पर साधा निशाना
bhagwant mann

Free Ration Punjab : पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने सोमवार को राज्य में डोर टू डोर फ्री राशन डिलवरी योजना (Door to Door Free Ration) का ऐलान कर दिया है. अरविंद केजरीवाल ने कुछ महीनों पहले दिल्ली में इस योजना का ऐलान किया था, जिसके बाद केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच तनातनी की स्थिति पैदा हो गई थी और योजना पर रोक लगा दी गई थी. भगवंत (Bhagwant Mann) ने इस योजना का ऐलान करते हुए कहा कि सरकार द्वारा लोगों के घरों पर राशन (Door to Door Free Ration) पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस योजना को विकल्प के तौर पर शुरू किया जाएगा.

Also Read:

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस योजना को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच जबरदस्त सियासी घमासान देखने को मिला था. पंजाब में इस योजना को लागू करने के ऐलान पर अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर मान सरकार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि हम इसे दिल्ली में लागू करना चाहते थे लेकिन बीजेपी ने हमें ऐसा करने दिया. बकौल केजरीवाल, कुछ फैसले अपने समय पर सामने आ ही जाते हैं, फिर चाहे कितना भी रोकने की कोशिश कर लो.

राजनीति के जानकार मानते हैं कि आम आदमी पार्टी, पंजाब के जरिए अपने दिल्ली मॉडल को पेश करना चाहती है, सत्ता पर काबिज होते ही भगवंत मान एक के बाद एक कई बड़े ऐलान कर चुके हैं. अपनी पहली बैठक में ही 25 हजार खाली पड़े पदों को भरने का ऐलान किया था. एंटी करप्शन हेल्पलाइन से लेकर विधानसभा परिसर में अंबेडकर की प्रतिमा लगाने तक के फैसले ने खूब सुर्खिया बटोरी हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें