
Punjab CM चरणजीत सिंह चन्नी के चचेरे भाई बीजेपी में हुए शामिल
पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के चचेरे भाई जसविंदर सिंह धालीवाल केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में आज चंडीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी शामिल हुए

Punjab, CM Charanjit Singh Channi, Punjab Assembly Election 2022, NEWS: पंजाब में हो रहे विधानसभा चुनाव के बीच राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के चचेरे भाई आज मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गए. ताजा जानकारी के मुताबिक, पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के चचेरे भाई जसविंदर सिंह धालीवाल शामिल हुए. उन्होंने चंडीगढ़ा में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है.
Also Read:
- Tripura Election 2023: त्रिपुरा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने की स्टार प्रचारकों की सूची जारी
- Surgical Strike: सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत से जुड़े सवाल पर बोले पूर्वी कमान के चीफ- 'ऑपरेशन को अंजाम देते समय हम...'
- मुंबई BJP अध्यक्ष आशीष शेलार को जान से मारने की धमकी, पत्र भेजकर कहा- शांत रहें नहीं तो... पुलिस ने शुरू की जांच
Jaswinder Singh Dhaliwal, cousin brother of Punjab CM Charanjit Singh Channi joins the Bharatiya Janata Party in the presence of Union Minister Gajendra Singh Shekhawat in Chandigarh today pic.twitter.com/JHAeadgO1C
— ANI (@ANI) January 11, 2022
न्यूज एजेंसी, एनएनआई के मुताबिक, पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के चचेरे भाई जसविंदर सिंह धालीवाल केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में आज चंडीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी शामिल हुए.
बता दें कि सीएम चन्नी की सरकार राज्य में पीएम मोदी के दौरे पर जहां निशाने पर है, वहीं पंजाब कांग्रेस नवजोत सिंह सिद्धू के नए-नए बयानों से उनके आगामी सीएम बनने को लेकर सवाल उठ खड़े हुए हैं. पंजाब में 14 फरवरी को मतदान होगा और मतगणना 10 मार्च को होगी. राज्य में विपक्षी दल पिछले चुनावी वादों को लेकर राज्य सरकार की आलोचना करने के साथ ही बेरोजगारी के मुद्दे पर लगातार उस पर निशाना साधते रहे हैं.
पंजाब की जनता चुनेगी मुख्यमंत्री, कांग्रेस आलाकमान नहीं: सिद्धू
कांग्रेस की पंजाब प्रदेश इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने आज मंगलवार को कहा कि जनता विधायकों को चुनती है और राज्य में वही अपना मुख्यमंत्री भी चुनेगी, कांग्रेस आलाकमान नहीं. सिद्धू का यह तल्ख जवाब पत्रकारों के इस सवाल पर आया कि 14 फरवरी को होने वाले मतदान के बाद पंजाब में पार्टी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा.सिद्धू ने कहा, आप लोगों (पत्रकारों) को किसने कह दिया कि पार्टी हाईकमान मुख्यमंत्री बनाएगा? किसने आपको कहा? मेरी बात सुनिए. पंजाब की जनता ने पांच साल पहले भी विधायकों का चयन किया था. पंजाब की जनता ने ही निर्णय किया था कि कौन (नेता) विधायक बनेगा या नहीं और पंजाब की जनता ही कोई एजेंडा होने पर निर्णय करेगी. उन्होंने कहा, इसलिए अपने मनो-मस्तिष्क में गलतफहमी न पालें. पंजाब के लोग ही विधायक चुनेंगे और राज्य की जनता ही मुख्यमंत्री भी बनाएगी
ये मुद्दे पंजाब चुनाव में प्रमुखरूप से रह सकते हैं
पंजाब विधानसभा चुनाव में बेरोजगारी, बेअदबी से जुड़े मामलों में न्याय, अवैध रेत खनन और मादक पदार्थ से जुड़ा खतरा प्रमुख मुद्दे रह सकते हैं. आम आदमी पार्टी (आप) एकतरफ जहां कड़ी टक्कर देने की जुगत में है वहीं, कई किसान संगठनों के चुनावी मैदान में ताल ठोंकने के बीच राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस संगठन में एकजुटता बनाए रखने में जुटी है. उधर, कृषि कानूनों को लेकर भारतीय जनता पार्टी से नाता तोड़ने के बाद शिरोमणि अकाली दल ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ गठबंधन किया है. भाजपा ने सुखदेव सिंह ढींढसा नीत शिअद (संयुक्त) और पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है. (इनपुट: भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें