
Punjab Election 2022: BJP ने 27 प्रत्याशियों की सूची जारी की, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष को टिकट
पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Vidhansabha Chunav) के लिए भाजपा (BJP) ने 27 उम्मीदवारों की अपनी नई सूची जारी कर दी है.

Punjab Assembly Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Vidhansabha Chunav) के लिए भाजपा (BJP) ने 27 उम्मीदवारों की अपनी नई सूची जारी कर दी है. इससे पहले भाजपा ने 21 जनवरी को दिन में अपने 34 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी और 21 जनवरी को ही देर रात पार्टी ने अपने प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा को पठानकोट से उम्मीदवार बनाने का भी एलान किया था. इस तरह से पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा अब तक अपने 62 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार चुकी है.
Also Read:
भाजपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला को फगवाड़ा और राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा को रूपनगर से चुनावी मैदान में उतारा है. कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल होने वाले फतेहजंग सिंह बाजवा को बटाला और हरजोत कमल को मोगा से अपना उम्मीदवार बनाया है. गुरुवार को जारी अपनी नई सूची में भाजपा ने सीमा कुमारी को भोआ, परमिंदर सिंह गिल को गुरदासपुर, बलविंदर कौर को अटारी, सुरिंदर महे को करतारपुर, परमिंदर शर्मा को आनंदपुर साहिब, प्रवीण बंसल को लुधियाना उत्तर, वंदना सागवान को बलुआना और विकास शर्मा को घनौर से अपना उम्मीदवार बनाया है.
BJP releases a list of 27 candidates for the upcoming #PunjabElections2022
Fateh Singh Bajwa to contest from Batala, Vijay Sampla from Phagwara. pic.twitter.com/rKAlMUlfCD — ANI (@ANI) January 27, 2022
आपको बता दें कि गठबंधन दलों के साथ हुए समझौते के मुताबिक भाजपा राज्य की 117 सदस्यीय विधानसभा में से 65 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. भाजपा की सहयोगी अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस 37 और सुखदेव सिंह ढींढसा की पार्टी शिरोमणि अकाली दल ( संयुक्त) 15 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. राज्य में 20 फरवरी को चुनाव होगा और मतगणना 10 मार्च को होगी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें