Top Recommended Stories

Punjab Election 2022: नाच मेरी बुलबुल कि पैसा मिलेगा-कहां कदरदान तुझे ऐसा मिलेगा, सिद्धू का छलका दर्द, देखें VIDEO

पंजाब विधानसभा चुनाव में सीएम फेस को लेकर कांग्रेस पार्टी में घमासान मचा है. नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी हाई कमान को घुड़की देते हुए कहा है कि ये ऐसा सीएम चाहते हैं कि नाच मेरी बुलबुल कि पैसा मिलेगा-कहां कदरदान तुझे ऐसा मिलेगा, सिद्धू के इस बयान का देखें वीडियो....

Updated: February 4, 2022 10:12 AM IST

By Kajal Kumari

Navjot Singh Sidhu, jail
Navjot Singh Sidhu, jail

Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में सीएम फेस को लेकर खींचतान चल रही है. अबतक सीएम फेस का ऐलान नहीं हुआ है, संभवतः 6 फरवरी को राहुल गांधी इसका ऐलान कर सकते हैं. लेकिन सीएम फेस के ऐलान से पहले पार्टी के प्रदेश प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने हाईकमान को ही नसीहत दी है. एएनआई पर इसका एक वीडियो जारी हुआ है, जिसमें सिद्धू अपने समर्थकों के बीच पहुंचे हैं और अपनी बात कही है. इस वीडियो में उनका दर्द भी छलकता दिख रहा है.

Also Read:

सिद्धू वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि अगर नया पंजाब बनाना है तो यह मुख्यमंत्री के हाथ में है. इस बार आपको मुख्यमंत्री चुनना है. शीर्ष पर बैठे लोग एक कमजोर मुख्यमंत्री चाहते हैं जो उनकी ताल पर नाच सके. क्या आप ऐसा सीएम चाहते हैं. समर्थकों द्वारा नारेबाजी के बीच नवजोत एस सिद्धू ने यह बात कही. सिद्धू ने कहा-ये ऐसा चाहते हैं कि नाच मेरी बुलबुल कि पैसा मिलेगा, कहां कदरदान तुझे ऐसा मिलेगा….

देखें वीडियो

बता दें कि विधानसभा चुनाव में सीएम फेस को लेकर कांग्रेस में  घमासान मचा हुआ है. इसके लिए कांग्रेस सर्वे कराकर लोगों की राय भी ले रही है. सूत्रों के मुताबिक सीएम फेस के लिए चरणजीत सिंह चन्नी टाप पर चल रहे हैं. बता दें कि गुरुवार को पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ भी कह चुके हैं कि चन्नी को चार महीने का समय मिला है तो उन्हें और समय मिलना चाहिए.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू खुद को शुरू से ही सीएम फेस के रूप में प्रस्तुत करते रहे हैं, लेकिन अब उन्हें भी लगने लगा है कि पार्टी उनके नाम पर शायद राजी नहीं है. इससे पहले पंजाब के सीएम पद से कैप्टन अमरिंदर सिंह के हटने के बाद कांग्रेस के विधायकों ने भी सिद्धू को नापसंद कर दिया था. लेकिन, इसके बावजूद सिद्धू ने प्रयास नहीं छोड़ा है और पार्टी हाई कमान को अक्सर यह घुड़की देते रहे हैं कि वह दर्शनी घोड़ा नहीं बनेंगे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 4, 2022 10:03 AM IST

Updated Date: February 4, 2022 10:12 AM IST