
Punjab Election: सुनील जाखड़ ने कहा- चन्नी को CM बनाना राहुल गांधी के राजनीतिक करियर का सबसे अच्छा फैसला, जज़्बे को सलाम
सुनील जाखड़ ने कहा कि चन्नी को सीएम बनाना राहुल गांधी के राजनीतिक करियर का सबसे अच्छा फैसला था, है और रहेगा. आने वाली पीढ़ियाँ याद करेंगी.

Punjab Election: चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) पंजाब में कांग्रेस (Congress) के सीएम पद के उम्मीदवार होंगे. इसका ऐलान कर दिया गया है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने खुद पंजाब के लुधियाना पहुंच कर वर्चुअल रैली की और रैली में नवजोत सिंह सिद्धू और सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) की मौजूदगी में चन्नी के नाम का ऐलान किया. इसके साथ ही पंजाब में कांग्रेस की ओर से CM फेस को लेकर चली आ रही कयासबाजी भी थम गई. ये ऐलान करते हुए राहुल गांधी ने चन्नी के साथ ही नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) और सुनील जाखड़ की खूब तारीफ़ की और इन्हें कांग्रेस का हीरा बताया.
Also Read:
इस दौरान सुनील जाखड़ ने भी मंच से अपनी बात रखी. ये विवाद कुछ दिनों पहले जाहिर हुआ था कि सुनील जाखड़ सीएम फेस होने चाहिए. इसे लेकर कई तरह की बातें हुईं. इन सबके बाद आज सुनील जाखड़ ने राहुल गांधी, नवजोत सिंह सिद्धू और चन्नी की मौजूदगी में कई बातें कहीं. सुनील जाखड़ ने कहा कि चन्नी को सीएम बनाना राहुल गांधी के राजनीतिक करियर का सबसे अच्छा फैसला था, है और रहेगा. आने वाली पीढ़ियाँ याद करेंगी.
सुनील जाखड़ ने कहा कि आज राजनीति में नैतिकता खत्म हो गई है, लेकिन राहुल गांधी ने इसे जिंदा कर दिया है. सुनील जाखड़ ने कहा कि राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले ही लोकसभा में बड़ी एतिहासिक स्पीच दी थी. राहुल गांधी ने अपनी सोच को अपनी बरकरार रखा. मैं राहुल गांधी के जज्बे को सलाम करता हूं.
बता दें कि पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होगा. यहां 117 सीटों पर मतदान किया जाएगा. मतगणना 10 मार्च को होगी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें