
Punjab Final Opinion Poll 2022 | पंजाब में AAP बन सकती है सबसे बड़ी पार्टी, भगवंत मान सबसे पसंदीदा सीएम उम्मीदवार
Punjab Opinion Poll 2022 Zee News: ओपिनियन पोल के मुताबिक पंजाब में किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. फाइनल ओपिनियन पोल के मुताबिक राज्य आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है.

Punjab Opinion Poll 2022 Zee News: पंजाब की 117 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव (Punjab Chunav 2022) से पहले जनता का मूड भांपने के लिए Zee News ने DesignBoxed के साथ मिलकर ओपिनियन पोल किया. ओपिनियन पोल (Opinion Poll Punjab) के दौरान पंजाब को तीन अलग-अलग क्षेत्रों माझा, दोआब और मालवा में बांटा गया. इससे पहले 20 जनवरी को किये गए पोल के बाद पंजाब के राजनीतिक समीकरण में काफी कुछ बदलाव आया है. इसे लेकर Zee न्यूज ने एक बार फिर फाइनल ओपिनियन पोल किया. ओपिनियन पोल के मुताबिक पंजाब में किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. फाइनल ओपिनियन पोल के मुताबिक राज्य आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है. पोल्स के मुताबिक कांग्रेस को 38-41, शिरोमणि अकाली दल को 25-28, आम आदमी पार्टी- 39-42, बीजेपी+ को 03-06 और अन्य के खाते में 02-05 सीटें आ सकती हैं.
Also Read:
- Mehul Choksi: कांग्रेस का तंज, सरकार विपक्षी नेताओं के खिलाफ CBI और ED का करती है इस्तेमाल, चोकसी को दिलवाती है राहत
- Delhi State Budget: केंद्र ने दिल्ली सरकार के बजट पर रोक लगाई, मंगलवार को नहीं हो सकेगा पेश: केजरीवाल
- लोग डरते होंगे, लेकिन मैं पीएम, बीजेपी, RSS और पुलिस से डरने वाला नहीं: राहुल गांधी
फाइनल ओपिनियन पोल के मुताबिक पंजाब में कांग्रेस को 30%, SAD+ को 25%, AAP को 34%, BJP+ को 06% और अन्य के खाते में 05% फीसदी वोट आ सकता है. मालूम हो कि पंजाब में 20 फरवरी को सिंगल फेज में चुनाव होने हैं और नतीजें 10 मार्च को आएंगे. पंजाब में सरकार गठन के लिए बहुमत का आंकड़ा 59 है.
Live Updates
-
पंजाब को किसे कितनी सीटें मिल सकती हैं
कांग्रेस- 38-41 सीटशिरोमणि अकाली दल- 25-28 सीटआम आदमी पार्टी- 39-42 सीटेबीजेपी+- 03-06अन्य- 02-05 -
20 जनवरी को हुए पोल के मुताबिक किस पार्टी को कितना वोट प्रतिशत
कांग्रेस- 30%SAD+ 26%AAP- 33%BJP+ 06%अन्य- 05% -
फाइनल ओपिनियन पोल के मुताबिक पंजाब में किसे कितना वोट प्रतिशत
कांग्रेस- 30%SAD+- 25%AAP- 34%BJP+- 06%अन्य- 05% -
20 जनवरी को किये गए ओपिनियन पोल में मालवा में किसकों कितनी सीटें
कांग्रेस : 19-21 सीटशिरोमणि अकाली दल: 13-14 सीटAAP: 28-30 सीटBJP: 02-03 सीटअन्य: 02-04 सीट -
फाइनल ओपिनियन पोल के मुताबिक मालवा इलाके में आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है. आम आदमी पार्टी (AAP) को यहां 31-33 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस को यहां 19-21 सीटें मिलती दिख रही हैं. शिरोमणि अकाली दल (SAD) को भी यहां 10-12, और बीजेपी+ के खाते में 2-4 सीटें जाती दिख रही हैं. अन्य के खाते में 1-3 सीट आता दिख रहा है.
-
मालवा में 20 जनवरी को किये गए ओपिनियन पोल में वोट शेयर
कांग्रेस : 29%शिरोमणि अकाली दल: 26%AAP: 36 %BJP: 04%अन्य: 05 % -
फाइनल ओपिनियन पोल्स के मुताबि कांग्रेस पार्टी को यहां 28 फीसदी वोट प्रतिशत मिलने की उम्मीद है. वहीं, शिरोमणि अकाली दल (SAD) को 24 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. आम आदमी पार्टी को 36 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद है. वहीं, बीजेपी+ को 05 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. इसके साथ-साथ अन्य के खाते में 7 फीसदी वोट जाता दिख रहा है. 2017 में मालवा इलाके में कांग्रेस का वोट प्रतिशत 37 था. वहीं, शिरोमणि अकाली दल (SAD) को 26%, बीजेपी को 03%, आम आदमी पार्टी को 27, जबकि अन्य का वोट शेयर 7 फीसदी था.
-
20 जनवरी को किये गए ओपिनियन पोल में किसकों कितनी सीटें
कांग्रेस : 7-8 सीटशिरोमणि अकाली दल: 09-11 सीटAAP: 3-4 सीटBJP: 01-02 सीटअन्य: 00 -
फाइनल ओपिनियन पोल के मुताबिक दोआब क्षेत्र में सीटों की बात की जाए तो कांग्रेस (Congress) को 8-10, शिरोमणि अकाली दल (SAD) को भी 6-7, आम आदमी पार्टी (AAP) को यहां 3-4 और बीजेपी+ के खाते में 1-2 सीटें जा सकती हैं. अन्य के खाते में भी 1-2 सीटें आती दिख रही हैं. 2017 में कांग्रेस को यहां 15 सीटें मिली थीं.
-
20 जनवरी को किये गए ओपिनियन पोल में दोआब में सबसे पसंदीदा सीएम
चरणजीत सिंह चन्नी- 35%,भगवंत मान- 23%अमरिंदर सिंह- 04%नवजोत सिद्धू- 04%सुखबीर बादल- 22%
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें