Top Recommended Stories

live

Punjab Final Opinion Poll 2022 | पंजाब में AAP बन सकती है सबसे बड़ी पार्टी, भगवंत मान सबसे पसंदीदा सीएम उम्मीदवार

Punjab Opinion Poll 2022 Zee News: ओपिनियन पोल के मुताबिक पंजाब में किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. फाइनल ओपिनियन पोल के मुताबिक राज्य आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है.

Updated: February 5, 2022 8:50 PM IST

By Parinay Kumar

Punjab Final Opinion Poll 2022 | पंजाब में AAP बन सकती है सबसे बड़ी पार्टी, भगवंत मान सबसे पसंदीदा सीएम उम्मीदवार
Zee Final Opinion Poll: In terms of number of seats, the AAP is projected to get 39-42 seats for whole of Punjab state.

Punjab Opinion Poll 2022 Zee News: पंजाब की 117 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव (Punjab Chunav 2022) से पहले जनता का मूड भांपने के लिए Zee News ने DesignBoxed के साथ मिलकर ओपिनियन पोल किया. ओपिनियन पोल (Opinion Poll Punjab) के दौरान पंजाब को तीन अलग-अलग क्षेत्रों माझा, दोआब और मालवा में बांटा गया. इससे पहले 20 जनवरी को किये गए पोल के बाद पंजाब के राजनीतिक समीकरण में काफी कुछ बदलाव आया है. इसे लेकर Zee न्यूज ने एक बार फिर फाइनल ओपिनियन पोल किया. ओपिनियन पोल के मुताबिक पंजाब में किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. फाइनल ओपिनियन पोल के मुताबिक राज्य आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है. पोल्स के मुताबिक कांग्रेस को 38-41, शिरोमणि अकाली दल को 25-28, आम आदमी पार्टी- 39-42, बीजेपी+ को 03-06 और अन्य के खाते में 02-05 सीटें आ सकती हैं.

Also Read:

फाइनल ओपिनियन पोल के मुताबिक पंजाब में कांग्रेस को 30%,  SAD+ को 25%, AAP को 34%, BJP+ को 06% और अन्य के खाते में 05% फीसदी वोट आ सकता है. मालूम हो कि पंजाब में 20 फरवरी को सिंगल फेज में चुनाव होने हैं और नतीजें 10 मार्च को आएंगे. पंजाब में सरकार गठन के लिए बहुमत का आंकड़ा 59 है.

फाइनल ओपिनियन पोल (Punjab Opinion Polls 2022) के दौरान जब राज्य के मुख्यमंत्री पद के लिए लोगों की पहली पसंद के बारे में राय ली गई तो आम आदमी पार्टी (AAP) के भगवंत मान को जनता ने सबसे ज्यादा पसंदीदा सीएम चेहरा बताया. पंजाब में भगवंत मान को 38%, चरणजीत सिंह चन्नी को 34%, अमरिंदर सिंह को 3%, नवजोत सिद्धू को 5% और सुखबीर को 20% लोगों ने सबसे पसंदीदा सीएम बताया. 20 जनवरी को हुए पोल में चरणजीत सिंह चन्नी को 31%, भगवंत मान को 24%, अमरिंदर सिंह को 7%, नवजोत सिद्धू को 5% और सुखबीर को 21% लोगों से सबसे पसंदीदा सीएम बताया था.

Live Updates

  • 8:41 PM IST
    पंजाब को किसे कितनी सीटें मिल सकती हैं

    कांग्रेस- 38-41 सीट
    शिरोमणि अकाली दल- 25-28 सीट
    आम आदमी पार्टी- 39-42 सीटे
    बीजेपी+- 03-06
    अन्य- 02-05
  • 8:23 PM IST
    20 जनवरी को हुए पोल के मुताबिक किस पार्टी को कितना वोट प्रतिशत

    कांग्रेस- 30%
    SAD+ 26%
    AAP- 33%
    BJP+ 06%
    अन्य- 05%
  • 8:23 PM IST
    फाइनल ओपिनियन पोल के मुताबिक पंजाब में किसे कितना वोट प्रतिशत

    कांग्रेस- 30%
    SAD+- 25%
    AAP- 34%
    BJP+- 06%
    अन्य- 05%
  • 8:22 PM IST
    20 जनवरी को किये गए ओपिनियन पोल में मालवा में किसकों कितनी सीटें

    कांग्रेस : 19-21 सीट
    शिरोमणि अकाली दल: 13-14 सीट
    AAP: 28-30 सीट
    BJP: 02-03 सीट
    अन्य: 02-04 सीट
  • 8:22 PM IST
    फाइनल ओपिनियन पोल के मुताबिक मालवा इलाके में आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है. आम आदमी पार्टी (AAP) को यहां 31-33 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस को यहां 19-21 सीटें मिलती दिख रही हैं. शिरोमणि अकाली दल (SAD) को भी यहां 10-12, और बीजेपी+ के खाते में 2-4 सीटें जाती दिख रही हैं. अन्य के खाते में 1-3 सीट आता दिख रहा है.
  • 8:08 PM IST
    मालवा में 20 जनवरी को किये गए ओपिनियन पोल में वोट शेयर

    कांग्रेस : 29%
    शिरोमणि अकाली दल: 26%
    AAP: 36 %
    BJP: 04%
    अन्य: 05 %
  • 8:07 PM IST

    फाइनल ओपिनियन पोल्स के मुताबि कांग्रेस पार्टी को यहां 28 फीसदी वोट प्रतिशत मिलने की उम्मीद है. वहीं, शिरोमणि अकाली दल (SAD) को 24 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. आम आदमी पार्टी को 36 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद है. वहीं, बीजेपी+ को 05 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. इसके साथ-साथ अन्य के खाते में 7 फीसदी वोट जाता दिख रहा है. 2017 में मालवा इलाके में कांग्रेस का वोट प्रतिशत 37 था. वहीं, शिरोमणि अकाली दल (SAD) को 26%, बीजेपी को 03%, आम आदमी पार्टी को 27, जबकि अन्य का वोट शेयर 7 फीसदी था.

  • 7:53 PM IST
    20 जनवरी को किये गए ओपिनियन पोल में किसकों कितनी सीटें

    कांग्रेस : 7-8 सीट
    शिरोमणि अकाली दल: 09-11 सीट
    AAP: 3-4 सीट
    BJP: 01-02 सीट
    अन्य: 00
  • 7:53 PM IST
    फाइनल ओपिनियन पोल के मुताबिक दोआब क्षेत्र में सीटों की बात की जाए तो कांग्रेस (Congress) को 8-10, शिरोमणि अकाली दल (SAD) को भी 6-7, आम आदमी पार्टी (AAP) को यहां 3-4 और बीजेपी+ के खाते में 1-2 सीटें जा सकती हैं. अन्य के खाते में भी 1-2 सीटें आती दिख रही हैं. 2017 में कांग्रेस को यहां 15 सीटें मिली थीं.
  • 7:49 PM IST

    20 जनवरी को किये गए ओपिनियन पोल में दोआब में सबसे पसंदीदा सीएम

    चरणजीत सिंह चन्नी- 35%,

    भगवंत मान- 23%

    अमरिंदर सिंह- 04%
    नवजोत सिद्धू- 04%
    सुखबीर बादल- 22%

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 5, 2022 6:40 PM IST

Updated Date: February 5, 2022 8:50 PM IST