Top Recommended Stories

Punjab Final Opinion Poll: चन्नी, सिद्धू, भगवंत मान, सुखबीर बादल या अमरिंदर! पंजाब में लोगों का सबसे पसंदीदा सीएम कौन?

Punjab Final Opinion Poll Zee News 2022: फाइनल ओपिनियन पोल (Punjab Opinion Polls 2022) के दौरान जब राज्य के मुख्यमंत्री पद के लिए लोगों की पहली पसंद के बारे में राय ली गई तो आम आदमी पार्टी (AAP) के भगवंत मान को जनता ने सबसे ज्यादा पसंदीदा सीएम चेहरा बताया.

Published: February 5, 2022 8:57 PM IST

By Parinay Kumar

who is favourite face for CM post In Punjab
who is favourite face for CM post In Punjab

Punjab Final Opinion Poll Zee News 2022: पंजाब में 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव (Punjab Chunav 2022) से पहले जनता का मूड भांपने के लिए Zee News ने DesignBoxed के साथ मिलकर ओपिनियन पोल किया. Zee News और DesignBoxed ने ओपिनियन पोल में पंजाब को तीन अलग अलग क्षेत्रों माझा, दोआब और मालवा में बांटा. 20 जनवरी को किये गए पोल के बाद पंजाब के राजनीतिक समीकरण में काफी कुछ बदलाव देखने को मिला है. इसे लेकर Zee न्यूज ने एक बार फिर फाइनल ओपिनियन पोल किया. फाइनल ओपिनियन पोल (Punjab Opinion Polls 2022) के दौरान जब राज्य के मुख्यमंत्री पद के लिए लोगों की पहली पसंद के बारे में राय ली गई तो आम आदमी पार्टी (AAP) के भगवंत मान को जनता ने सबसे ज्यादा पसंदीदा सीएम चेहरा बताया.

Also Read:

पंजाब में भगवंत मान को 38%, चरणजीत सिंह चन्नी को 34%, अमरिंदर सिंह को 3%, नवजोत सिद्धू को 5% और सुखबीर को 20% लोगों ने सबसे पसंदीदा सीएम बताया. 20 जनवरी को हुए पोल में चरणजीत सिंह चन्नी को 31%, भगवंत मान को 24%, अमरिंदर सिंह को 7%, नवजोत सिद्धू को 5% और सुखबीर को 21% लोगों से सबसे पसंदीदा सीएम बताया था.

Image

फाइनल ओपिनियन पोल में माझा क्षेत्र के लोगों से जब सबसे पसंदीदा मुख्यमंत्री उम्मीदवार के बारे में पूछा गया तो चरणजीत चन्नी (Charanjit Channi) को 31%, AAP के भगवंत मान (Bhagwant Mann) को 33%, कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) को महज 3% लोग पसंद कर रहे हैं. वहीं, नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को 6 फीसदी लोग सबसे पसंदीदा बता रहे हैं. सुखबीर सिंह बादल (SAD) को 27 फीसदी लोग पंसद करते हैं. इसके अलावा अरविंद केजरीवाल भी 10 फीसदी लोगों को पसंद हैं. 20 जनवरी को हुए पोल में चरणजीत सिंह चन्नी को 32%, भगवंत मान को 25%, अमरिंदर सिंह को 05%, नवजोत सिद्धू को 07% और सुखबीर को 21% लोगों ने सबसे पसंदीदा बताया था.

फाइनल ओपिनियन पोल के मुताबिक दोआब क्षेत्र में चरणजीत सिंह चन्नी लोगों की पहली पंसद रहे. यहां चरणजीत चन्नी (Charanjit Channi) को 37%, AAP के भगवंत मान (Bhagwant Mann) को 36%, कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) 2 फीसदी और नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को 4 फीसदी लोग सबसे पसंदीदा बता रहे हैं. सुखबीर सिंह बादल (SAD) को 21 फीसदी लोगों ने अपना पसंदीदा सीएम बताया. 20 जनवरी को हुए पोल में चरणजीत सिंह चन्नी को 35%, भगवंत मान को 23%, अमरिंदर सिंह को 04%, नवजोत सिद्धू को 04% और सुखबीर को 22% लोगों से सबसे पसंदीदा सीएम बताया था.

फाइनल ओपिनियन पोल में मालवा क्षेत्र में भगवंत मान लोगों की पहली पंसद रहे. यहां चरणजीत चन्नी (Charanjit Channi) को 33%, AAP के भगवंत मान (Bhagwant Mann) को 40%, कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) को 04%, और नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को 05 फीसदी लोग सबसे पसंदीदा बता रहे हैं. वहीं, सुखबीर सिंह बादल (SAD) को 18 फीसदी लोगों ने अपना पसंदीदा सीएम बताया.

20 जनवरी को हुए पोल में चरणजीत सिंह चन्नी को 31%, भगवंत मान को 24%, अमरिंदर सिंह को 08%, नवजोत सिद्धू को 05% और सुखबीर को 22% लोगों से सबसे पसंदीदा सीएम बताया था.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें