Top Recommended Stories

पंजाब के अस्पताल में खराब गद्दा देख मंत्री का पारा हुआ हाई, VC को कहा-इसपर लेटकर दिखाओ, मचा बवाल-Video

पंजाब के अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री का पारा तब चढ़ गया जब उन्होंने मरीजों के लिए बिस्तर का गद्दा देखा, फटे और गंदे गद्दे पर वीसी को कहा -इसपर लेटकर दिखाओ. इसे लेकर बवाल मचा है, देखें -Viral Video

Published: July 30, 2022 4:05 PM IST

By Kajal Kumari

पंजाब के अस्पताल में खराब गद्दा देख मंत्री का पारा हुआ हाई, VC को कहा-इसपर लेटकर दिखाओ, मचा बवाल-Video
punjab minister viral video

Punjab News: पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौरामाजरा का गुस्सा तब सातवें आसमान पर पहुंच गया जब उन्होंने एक अस्पताल में निरीक्षण के दौरान स्टाफ व मरीजों के लिए फटा और खराब गद्दा देखा. फिर क्या था उन्होंन मरीजों और अस्पताल के कर्मचारियों के सामाने ही  अनुभवी सर्जन और बाबा फरीद विश्वविद्यालय और स्वास्थ्य विज्ञान के कुलपति डॉ. राज बहादुर को उसी खराब गद्दे पर लेटने को कहा. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. इस घटना के बात बीती रात को ही वीसी सहित अस्पताल के कई कर्मचारियों ने इस्तीफा दे दिया है. अब मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने इसे ‘अपमानजनक’ कहकर निंदा की है और स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग की है.

Also Read:

वीडियो हो रहा वायरल

इस घटना की एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें मंत्री को 72 वर्षीय डॉ. राज बहादुर के कंधे पर अपना हाथ रखे हुए बीएफयूएचएस के तहत आने वाले गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के त्वचा और वीडी विभाग के अंदर एक बिस्तर की ओर ले जाते हुए देखा गया.

जब वीसी की तरफ से यह कहा कि वह अस्पताल की सुविधाओं के लिए जिम्मेदार नहीं हैं तो मंत्री ने कहा कि ‘सब कुछ आपके हाथ में है.’ इस वीडियो क्लिप में वीसी को कुछ सेकंड के लिए बिस्तर पर लेटे हुए दिखाया गया है. वीडियो में मंत्री के समर्थकों में से एक को एक खराब गद्दे को उठाते हुए भी दिखाया गया है. समर्थक ये कहते सुनाई दे रहा है कि ‘इस गद्दे को देखो… इसमें फफूंदी उग आई है…कई जगहों पर जल गया है… ऐसा गद्दा त्वचा विभाग में है.’

देखें वीडियो

प्रतिष्ठित सर्जन के साथ ही प्रसिद्ध भी हैं वीसी

एक प्रतिष्ठित सर्जन होने के अलावा डॉक्टर राज बहादुर को एक शिक्षक, शोधकर्ता और प्रशासक के रूप में 45 से अधिक वर्षों का अनुभव है. वह चंडीगढ़ के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व निदेशक-प्राचार्य और पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ में हड्डी रोग विभाग के पूर्व प्रमुख रह चुके हैं.

राज बहादुर ने कहा कि ‘मैंने अब तक 12-13 अस्पतालों में काम किया है, लेकिन अब तक किसी ने भी इस तरह से व्यवहार नहीं किया है. मुझे इस तरह से व्यवहार नहीं करना चाहिए था. यह इस महान पेशे को प्रभावित करता है.’

भाजपा ने की निंदा

भाजपा नेता सुनील जाखड़ ने ट्वीट किया कि प्रतिष्ठित डॉ. राज बहादुर के साथ किया गया बर्ताव ‘शर्मनाक और पूरी तरह से अस्वीकार्य है.’ जाखड़ ने कहा कि सीएम मान को अपने मंत्री से चिकित्सा बिरादरी से माफी मांगने के लिए कहना चाहिए.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.