
Punjab Hindi News: किसने काट ली राहुल गांधी की जेब? हरसिमरत कौर बादल ने लगाया सनसनीखेज आरोप
Punjab Hindi News: SAD नेत्री ने ट्वीट में पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab CM Charanjit Singh Channi), पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) और प्रदेश के डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) का जिक्र भी किया है.

Punjab Hindi News: पूर्व केंद्रीय मंत्री और शिरोमणि अकाली दल (SAD) नेत्री हरसिमरत कौर बादल (Harsimrat Kaur Badal) ने एक ट्वीट कर सनसनीखेज आरोप लगाया है. उन्होंने शनिवार को कहा कि पंजाब दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) की जेब काटी गई है? उन्होंने ट्वीट में पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab CM Charanjit Singh Channi), पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) और प्रदेश के डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) का जिक्र भी किया है.
Also Read:
सिर्फ तीन लोगों को ही थी राहुल गांधी के नजदीक जाने की अनुमति
SAD नेत्री ने ट्वीट में कहा- श्री हरमंदिर साहिब में राहुल गांधी की जेब किसने काट ली? चरणजीत चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू या सुखजिंदर सिंह रंधावा ने? यही सिर्फ तीन लोग थे जिन्हें Z+ सिक्योरिटी ने राहुल गांधी के करीब आने की अनुमति दी. या ये ‘बेअदबी’ की घटनाओं के बाद हमारे सबसे पवित्र मंदिर का नाम बदनाम करने का सिर्फ एक और प्रयास है?’ हालांकि उन्होंने अपने इस कथित दावे के पक्ष में कोई और जानकारी नहीं दी.
Who picked @RahulGandhi's pocket at Sri Harmandir Sahib?@CHARANJITCHANNI? @sherryontopp? or @Sukhjinder_INC? These were the only 3 persons allowed by Z-security to get near him. Or is it just one more attempt to bring bad name to our holiest shrine, after the 'be-adbi' incidents?
— Harsimrat Kaur Badal (@HarsimratBadal_) January 29, 2022
कांग्रेस ने किया जवाबी हमला
अकाली सांसद के इस ट्वीट के बाद कांग्रेस ने भी जवाबी हमला किया है. कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा- हरसिमरत जी, जब ऐसा कुछ हुआ ही नहीं तो ऐसी झूठी खबरें फैलाना पवित्र गुरु घर की बेअदबी है. चुनावी गतिरोध चलेगा पर आपको जुम्मेवारी व परिपक्वता दिखानी चाहिए. हां, मोदी सरकार की कैबिनेट में बैठ काले कानूनों पर मोहर लगवाना मेहनती किसानों की जेब काटने जैसा जरूर है.
हरसिमरत जी,
जब ऐसा कुछ हुआ ही नहीं तो ऐसी झूठी खबरें फैलाना पवित्र गुरु घर की बेअदबी है। चुनावी गतिरोध चलेगा पर आपको जुम्मेवारी व परिपक्वता दिखानी चाहिये। हाँ, मोदी सरकार की कैबिनेट में बैठ काले क़ानूनों पर मोहर लगवाना मेहनती किसानों की जेब काटने जैसा ज़रूर है। https://t.co/QTgvPwtNol — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) January 29, 2022
डिजिटल रैली से पहले अमृतसर पहुंचे थे राहुल गांधी
मालूम हो कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी बीते गुरुवार को पंजाब में अपनी डिजिटल रैली से पहले अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर (श्री हरमंदिर साहिब) पहुंचे. 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत करने के लिए राहुल अमृतसर पहुंचे. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के साथ राहुल गांधी ने अमृतसर में स्वर्ण मंदिर, दुर्गियाना मंदिर और भगवान वाल्मीकि मंदिर में मत्था टेकने के बाद अभियान की शुरूआत की.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें