
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
नई दिल्ली : पंजाब सहित पांच राज्यों (उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर) में चुनाव की घोषणा की जा चुकी है. सभी राज्यों में चुनावी तैयारियां जोरों पर हैं. पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों को लेकर Zee News ने अब तक का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल (Opinion Poll) किया है. इसके तहत सोमवार 17 जनवरी को उत्तराखंड की ‘जनता का मूड’ आप देख चुके हैं, जहां इस बार किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा. कल यानी बुधवार 19 जनवरी को यूपी की जनता का मूड भी आपने देख लिया. यूपी की जनता एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनाती दिख रही है. हालांकि, भाजपा को पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले नुकसान होता दिख रहा है. समाजवादी पार्टी को 148 सीटें तक मिल सकती हैं. पंजाब में मालवा, माझा और दोआब की जनता किस पार्टी को सत्ता की चाबी सौंपना चाहती है. पंजाब के लोग किसे मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं. ‘जनता का मूड’ ओपिनियन पोल में हम ऐसे ही प्रश्नों का उत्तर जानेंगे. पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर Zee News ओपिनियन पोल के तहत करीब 10 लाख लोगों से राय ली गई है.
आज शाम करीब 7 बजे से जनता का मूड ओपिनियन पोल Zee News पर प्रसारित किया जाएगा. Zee News की Live streaming यहां पर उपलब्ध है.
अपने टीवी सेट के अलावा ओपिनियन पोल को आप अन्य पॉपुलर प्लेटफॉर्म पर भी देख सकते हैं, इससे जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं. चाहें तो YouTube पर Zee News की लाइव स्ट्रीमिंग भी देख सकते हैं. इसके अलावा आप अपने फोन पर India.com एप डाउनलोड करके ओपिनियन पोल से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं. यह एप Android और iOS दोनों प्रमुख प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.
Live TV: https://zeenews.india.com/live-tv
Hindi website: https://www.india.com/hindi-news/
English website: https://www.india.com/
YouTube: https://www.youtube.com/c/zeenews
ज्ञात हो कि पंजाब में 20 फरवरी को एक ही चरण में मतदान होना है. इससे पहले राज्य में 14 फरवरी को मतदान होना तय हुआ था, बाद में चुनाव आयोग ने राज्य के नेताओं की मांग पर यह तारीख बदल दी. उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच सात चरणों में चुनाव होंगे. उत्तराखंड और गोवा की सभी सीटों के लिए 14 फरवरी को मत डाले जाएंगे. मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को दो चरणों में मतदान होगा और 10 मार्च को सभी राज्यों का चुनाव परिणाम एक साथ घोषित होगा.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें