
Punjab विधानसभा चुनाव पर Zee Opinion Poll की खास बातें, किस पार्टी को कितनी सीटें? कौन सबसे पसंदीदा सीएम, जानें सबकुछ
Zee News ने DesignBoxed के ओपिनियन पोल के मुताबिक पंजाब में त्रिशंकु विधानसभा के संकेत दिख रहे हैं. राज्य के 1 लाख 5 हजार लोगों की राय के बात जो सामने आया है उसके मुताबिक पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP), कांग्रेस (Congress) और शिरोमणि अकाली दल (SAD) में टक्कर होता दिख रहा है.

Punjab Opinion Poll Zee News: पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले Zee News ने DesignBoxed के साथ मिलकर राज्य की जनता का मूड भांपा. Zee News ने DesignBoxed के ओपिनियन पोल के मुताबिक पंजाब में त्रिशंकु विधानसभा के संकेत दिख रहे हैं. राज्य के 1 लाख 5 हजार लोगों की राय के बात जो सामने आया है उसके मुताबिक पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP), कांग्रेस (Congress) और शिरोमणि अकाली दल (SAD) में टक्कर होता दिख रहा है. हालांकि किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. पंजाब की 117 विधानसभा सीटों में बहुमत का आंकड़ा 59 है. Zee News-DesignBoxed के ओपिनियन पोल के मुताबिक आम आदमी पार्टी (AAP) यहां सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है. AAP को पंजाब में सबसे ज्यादा 36-39, कांग्रेस (Congress) को 35-38, शिरोमणि अकाली दल (SAD) को 32-35, भारतीय जनता पार्टी+ को 4-7 और अन्य को 2-4 सीटें मिलती दिख रही हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 77, SAD को 15, AAP को 20, बीजेपी को 3 और अन्य को 2 सीटें मिली थीं. वहीं, सर्वे के दौरान राज्य के लोगों से जब पसंदीदा मुख्यमंत्री के बारे में पूछा गया तो चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjeet Singh Channi) इसमें सबसे अव्वल रहे. मालूम हो कि पंजाब में अमरिंदर सिंह की पार्टी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. 2017 के चुनाव में SAD और BJP का गठबंधन था.
Also Read:

पंजाब में किसकी बनेगी सरकार?
- Zee News और DesignBoxed के सर्वे के मुताबिक कांग्रेस को इस बार काफी नुकसान होता दिख रहा है और उसे 30% वोट मिलता दिख रहा है. वहीं, शिरोमणि अकाली दल को 26% और आम आदमी पार्टी को 33 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. बीजेपी + को 6% और अन्य को 5% वोट मिलता दिख रहा है. 2017 के चुनाव में पंजाब में कांग्रेस को 39% प्रतिशत वोट, शिरोमणि अकाली दल को 25%, AAP को 24%, भाजपा को 05% और अन्य के खाते में 07% फीसदी वोट आए थे.
- सर्वे के दौरान Punjab को तीन अलग-अलग क्षेत्रों माझा, दोआब और मालबा में बांटा गया. माझा क्षेत्र में 25 विधानसभा सीटें हैं, जबकि दोआब क्षेत्र में 23 विधानसभा सीटें आती हैं. वहीं, मालवा सबसे बड़ा इलाका है और यहां 69 विधानसभा सीटें हैं.
- ओपिनियन पोल्स के मुताबिक माझा क्षेत्र में कांग्रेस (Congress) को 9-10, शिरोमणि अकाली दल (SAD) को भी 9-10, आम आदमी पार्टी (AAP) को यहां 5-6 और बीजेपी+ के खाते में 1-2 सीटें जा सकती हैं. 2017 में कांग्रेस को 22, SAD को 2 और आम आदमी पार्टी और अन्य के खाते में एक भी सीट नहीं गई थी.
- ओपिनियन पोल्स के मुताबिक पंजाब के माझा विधानसभा (25 सीटें) इलाके में कांग्रेस का वोट फीसदी कम होने जा रहा है और उसे 33 फीसदी वोट प्रतिशत मिलने की उम्मीद है. वहीं, शिरोमणि अकाली दल (SAD) को फायदा होता दिख रहा है और उसे 31 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. आम आदमी पार्टी को 26 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद है. वहीं, बीजेपी को महज 06 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. इसके साथ-साथ अन्य के खाते में 4 फीसदी वोट जाता दिख रहा है. 2017 में माझा इलाके में कांग्रेस का वोट प्रतिशत 46 था. वहीं, शिरोमणी अकाली दल (SAD) को 25%, बीजेपी को 10%, आम आदमी पार्टी को 14, जबकि अन्य का वोट शेयर 5 फीसदी था.
- पंजाब के दोआब विधानसभा इलाके में कुल 23 सीटें आती हैं. यहां कांग्रेस (Congress) को 7-8, शिरोमणि अकाली दल (SAD) को 9-11, आम आदमी पार्टी (AAP) को 3-4 और बीजेपी+ के खाते में 1-2 सीटें जा सकती हैं. अन्य के खाते में कोई सीट आता नहीं दिख रहा है.
- ओपिनियन पोल्स के मुताबिक दोआब में कांग्रेस को नुकसान होता दिख रहा है. कांग्रेस पार्टी को यहां 30 फीसदी वोट प्रतिशत मिलने की उम्मीद है. वहीं, शिरोमणि अकाली दल (SAD) को फायदा होता दिख रहा है और उसे 33 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. आम आदमी पार्टी को 25 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद है. वहीं, बीजेपी को महज 07 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. इसके साथ-साथ अन्य के खाते में 5 फीसदी वोट जाता दिख रहा है. 2017 में माझा इलाके में कांग्रेस का वोट प्रतिशत 37 था. वहीं, शिरोमणि अकाली दल (SAD) को 21%, बीजेपी को 09%, आम आदमी पार्टी को 24, जबकि अन्य का वोट शेयर 9 फीसदी था.
- ओपिनियन पोल्स मालवा इलाके (69) में आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है. आम आदमी पार्टी (AAP) को यहां 28-30 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस को यहां बड़ा नुकसान होता दिख रहा और उसे 19-21 सीटें मिल सकती हैं. शिरोमणि अकाली दल (SAD) को भी यहां 13-14, और बीजेपी+ के खाते में 2-3 सीटें जाती दिख रही हैं. अन्य के खाते में 2-4 सीट आता दिख रहा है. 2017 में कांग्रेस को 40, SAD को 08 और आम आदमी पार्टी को 18 और अन्य के खाते में एक भी सीट नहीं आई थी.
- ओपिनियन पोल्स के मुताबिक मालवा में भी कांग्रेस को बड़ा नुकसान होता दिख रहा है. कांग्रेस पार्टी को यहां 29 फीसदी वोट प्रतिशत मिलने की उम्मीद है. वहीं, शिरोमणि अकाली दल (SAD) को 26 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. आम आदमी पार्टी को 36 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद है. वहीं, बीजेपी+ को 04 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. इसके साथ-साथ अन्य के खाते में 5 फीसदी वोट जाता दिख रहा है. 2017 में मालवा इलाके में कांग्रेस का वोट प्रतिशत 37 था. वहीं, शिरोमणि अकाली दल (SAD) को 26%, बीजेपी को 03%, आम आदमी पार्टी को 27, जबकि अन्य का वोट शेयर 7 फीसदी था.
- ओपिनियन पोल के दौरान जब लोगों से राज्य के मुख्यमंत्री पद के लिए पहली पसंद के बारे में राय ली गई तो कांग्रेस के मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Channi) को जनता ने सबसे पसंदीदा मुख्यमंत्री चेहरा बताया. वहीं, इसमें दूसरे नंबर पर AAP नेता भगवंत मान रहे.
- पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी को सबसे ज्यादा 31% लोगों ने पसंदीदा सीएम बताया. वहीं, भगवंत मान को 24, सुखबीर बादल को 21%, अमरिंदर सिंह को 7%, नवजोत सिंह सिद्धू को 5% और अरविंद केजरीवाल को 11% लोग सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें