
Punjab Opinion Poll: दोआब में शिरोमणि अकाली दल बन सकता है सबसे बड़ी पार्टी, AAP को 3-4 सीटें मिलने का अनुमान
Doaba me kiska Dabdaba: सतलुज और व्यास नदियों के बीच के हिस्से को पंजाब में दोआब कहा जाता है

Doaba me kiska Dabdaba: सतलुज और व्यास नदियों के बीच के हिस्से को पंजाब में दोआब कहा जाता है. यहां पर जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर, शहीद भगत सिंह नगर जैसे बड़े जिले हैं. मालवा और माझा के अलावा यह पंजाब का तीसरा क्षेत्र है. तीनों क्षेत्रों में विधानसभा सीटों के लिहाज से यह सबसे छोटा क्षेत्र हैं. इस क्षेत्र में कुल 23 विधानसभा सीटें (Doaba election) हैं.
Also Read:
यह उत्तरी और मध्य पंजाब का पूर्वी क्षेत्र है और इसकी सीमाएं हिमाचल प्रदेश से लगती हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को यहां की 23 में से 15 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. Zee News के ओपिनियन पोल के अनुसार इस बार यहां शिरोमणि अकाली दल का दबदबा देखने को मिलेगा.
हमारे ओपिनियन पोल के अनुसार दोआब में कांग्रेस को नुकसान हो रहा है. यहां कांग्रेस को पिछले चुनाव में 37 फीसद वोट मिले थे, जबकि इस बार 30 फीसद मत मिलने की सभावना है. शिरोमणि अकाली दल को 2017 में 21 फीसद मत मिले थे, जबकि इस बार 33 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है. आम आदमी पार्टी को पिछले विधानसभा चुनाव में 25 फीसद वोट मिले थे, इस बार भी उसे 25 फीसद ही मत मिलने का अनुमान है. भाजपा को पिछले विधानसभा चुनाव में जहां 10 फीसद मत मिले थे वहीं इस बार सिर्फ 6 फीसद वोट मिलने की संभावना है.
इस बार के चुनावल में कांग्रेस को 7-8 सीटें मिलने की संभावना है, जबकि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 15 सीटें मिली थीं. शिरोमणि अकाली दल को दोआब में 9-11 सीटें मिलने का अनुमान है और वह इस क्षेत्र में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है. आम आदमी पार्टी को दोआब क्षेत्र से 3-4 सीटें मिलने की संभावना है. भाजपा को यहां 1-2 सीटें मिलने के आसार हैं.
दोआब क्षेत्र के 35 फीसद लोग चरणजीत सिंह चन्नी को अपने अगले मुख्यमंत्री के तौर पर भी देखतेे हैं. यहां के 23 फीसद लोग भगवंत मान को पसंद करते हैं, जबकि 22 फीसद लोग पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं. 12 फीसद लोग ऐसे भी हैं जो अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री के रूप में देखते हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू को 4-4 फीसद लोग मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें