
Punjab polls 2020: पंजाब में 'AAP' के सीएम उम्मीदवार Bhagwant Mann संगरूर जिले की धुरी विधानसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव
Punjab Assembly Election 2022: पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान (Bhagwant Mann) संगरूर जिले की धुरी विधानसभा सीट (Dhuri Seat) से चुनाव लड़ेंगे.

Punjab Assembly Election 2022: पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान (Bhagwant Mann) संगरूर जिले की धुरी विधानसभा सीट (Dhuri Seat) से चुनाव लड़ेंगे. AAP नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) के हवाले से न्यूज एजेंसी ANI ने इसकी जानकारी दी. बता दें कि भगवंत मान दो बार से संगरूर लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के सांसद हैं. धुरी विधानसभा सीट पर फिलहाल कांग्रेस का कब्जा है और दलविंदर सिंह खंगुरा ‘गोल्डी’ मौजूदा विधायक हैं. आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को दो दिन पहले ही पार्टी का सीएम चेहरा घोषित किया था. बता दें कि भगवंत मान का घर भी यही हैं. AAP के टेलीवोट अभियान में भगवंत मान को 93 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिले थे. इसके बाद उन्हें पार्टी का सीएम चेहरा घोषित किया गया.
Also Read:
Punjab polls | AAP CM candidate Bhagwant Mann to contest from Dhuri, Sangrur district: Raghav Chadha, AAP pic.twitter.com/i3g6shzI3v
— ANI (@ANI) January 20, 2022
राजनीतिक करियर की शुरुआत
साल 2014 में आम आदमी पार्टी में शामिल होने से पहले 2012-14 तक मान पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब से जुड़े रहे, जिसके मुखिया मनप्रीत सिंह बादल हैं. उन्होंने साल 2012 में इसी पार्टी में रहते चुनाव लड़ा और हार का सामना करना पड़ा.
आपराधिक मामले
आप सांसद ने चुनाव आयोग को दिए अपने हलफनामे (2019) में बताया कि उनके खिलाफ किसी तरह का कोई आपराधिक मामला नहीं है.
पंजाब में वोटिंग कब
पंजाब की 117 सदस्यीय विधानसभा के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है. मतों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी. चुनाव में सत्ताधारी कांग्रेस का मुकाबला आम आदमी पार्टी (AAP) के अलावा BJP-अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस गठजोड़ और अकाली दल-बीएसपी गठबंधन से होगा.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें