Top Recommended Stories

Punjab Polls 2022: अमरिंदर का दावा- 'सिद्धू को मंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान से आया था संदेश'

Punjab Polls 2022: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को दावा किया कि कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को मंत्री बनाने के लिए उनके पास पाकिस्तान से संदेश आया था.

Published: January 24, 2022 7:19 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

Punjab Polls 2022: अमरिंदर का दावा- 'सिद्धू को मंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान से आया था संदेश'

Punjab Polls 2022: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को दावा किया कि कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को मंत्री बनाने के लिए उनके पास पाकिस्तान से संदेश आया था. सिद्धू वर्तमान में कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष हैं. दोनों नेताओं के बीच विवाद गहराने के बाद अंतत: अमरिंदर को पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. इसके बाद कांग्रेस ने एक दलित चेहरे को आगे करते हुए चरणजी सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री पद की कमान सौंपी थी. बाद में कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद अमरिंदर सिंह ने पंजाब लोक कांग्रेस का गठन कर लिया. आगामी पंजाब चुनाव के मद्देनजर BJP का पंजाब लोक कांग्रेस और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींढसा के नेतृत्व वाले शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ गठबंधन हुआ है.

Also Read:

अमरिंदर और ढींढसा की मौजूदगी में BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में तीन दलों के बीच सीटों के तालमेल की घोषणा की. इसके बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘…मैं पाकिस्तान की बात कर रहा हूं…पाकिस्तान से यह मैसेज आया कि मुझे कि प्राइम मिनिस्टर (पाकिस्तान के) ने एक रिक्वेस्ट भेजा है, अगर आप सिद्धू को अपनी कैबिनेट में ले सकते हैं तो मैं आपका आभारी रहूंगा… वह मेरा पुराना दोस्त है… और अगर वह काम नहीं करेगा तो निकाल देना.’

अमरिंदर सिंह ने यह आरोप भी लगाया कि साल 2017 में राज्य का मुख्यमंत्री बनने के बाद जब उन्होंने सिद्धू को अपनी कैबिनेट में शामिल किया था, तब वह कुछ काम नहीं करते थे, इसलिए उन्हें पद से हटा दिया गया था. अमरिंदर ने कहा, ‘मैंने सिद्धू को पद से हटाया क्योंकि वह इंकम्पीटेंट (अक्षम), यूजलेस (बेकार) था. 70 दिन में उसने एक फाइल पूरी नहीं की थी.’ पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि इसके बाद भी जब सिद्धू के रवैये में कोई सुधार नहीं हुआ तो उन्हें हटाना पड़ा. उन्होंने कहा कि इसके बाद उन्हें मंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान से संदेश आया था.

(इनपुट: भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 24, 2022 7:19 PM IST