Punjab Polls: केजरीवाल का ऐलान- पंजाब में 'आप' की सरकार बनी तो सरकारी कार्यालयों में लगेंगी सिर्फ इनकी तस्वीरें

Punjab Assembly Election 2022: अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि अगर उनकी पार्टी पंजाब में चुनाव के बाद सत्ता में आती है तो राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों में बीआर आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें लगाई जाएंगी.

Published: January 30, 2022 5:25 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

the kashmir files, kashmir files, arvind kejriwal, aap, kashmir files tax free, BJP, vivek agnihotri, anupam kher, kashmir files movie, kashmiri pandits, kejriwal, delhi assembly, BJP
Chief Minister Arvind Kejriwal made the remark while addressing the Delhi Assembly on Thursday. (Photo: ANI)

Punjab Assembly Election 2022: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि अगर उनकी पार्टी पंजाब में 20 फरवरी को होने वाले चुनाव के बाद सत्ता में आती है तो राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों में बीआर आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें लगाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि इन कार्यालयों में किसी भी राजनेता की कोई तस्वीर नहीं होगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू और शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया पर बयानबाजी में लिप्त रहने और अमृतसर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में लोगों को परेशान करने वाले मुद्दों की अनदेखी करने का आरोप लगाया.

Also Read:

उन्होंने आरोप लगाया कि सिद्धू भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि उनकी लड़ाई सिर्फ राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनने की है. केजरीवाल ने यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने कुछ दिन पहले घोषणा की थी कि दिल्ली सरकार के हर कार्यालय में आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें होंगी.

उन्होंने कहा, ‘आज हम घोषणा करते हैं कि पंजाब में (आप) सरकार बनने के बाद किसी भी सरकारी कार्यालय में मुख्यमंत्री या किसी अन्य राजनीतिक नेता की कोई तस्वीर नहीं होगी. केवल बाबासाहेब आंबेडकर और शहीद-ए-आजम भगत सिंह की तस्वीरें सभी सरकारी कार्यालयों में लगाई जाएंगी, ताकि इन तस्वीरों को देखकर हम और आने वाली पीढ़ी इनसे प्रेरणा ले सकें.’

(इनपुट: भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 30, 2022 5:25 PM IST