Top Recommended Stories

Punjab Polls: सीएम चन्नी के बाद BJP ने भी निर्वाचन आयोग से 14 तारीख को पंजाब चुनाव स्थगित करने की मांग की, जानें वजह

Punjab Assembly Polls 2022: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी निर्वाचन आयोग (Election Commission Of India) से पंजाब में 14 फरवरी को होने वाले चुनाव को टालने की मांग की.

Published: January 16, 2022 8:22 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

Bihar Panchayat Chunav 2021 D

Punjab Assembly Polls 2022: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी निर्वाचन आयोग (Election Commission Of India) से पंजाब में 14 फरवरी को होने वाले चुनाव को टालने की मांग की. BJP के राज्य महासचिव सुभाष शर्मा ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी में कहा कि पंजाब में 14 फरवरी को चुनाव होने हैं, जबकि 16 फरवरी को रविदास जयंती है. सुभाष शर्मा ने कहा कि राज्य के ज्यादातर लोग इस दौरान वाराणसी में होंगे. इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने 14 फरवरी को होने जा रहे राज्य विधानसभा चुनाव को गुरु रविदास जयंती के मद्देनजर निर्वाचन आयोग से 6 दिनों के लिए टालने का आग्रह किया था. पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान होगा और मतों की गिनती 10 मार्च को होगी.

Also Read:

मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा को लिखे एक पत्र में चन्नी ने कहा है कि अनुसूचित जाति समुदाय के कुछ प्रतिनिधियों द्वारा उनके यह संज्ञान में लाया गया है, जो राज्य की आबादी का लगभग 32 प्रतिशत हैं, कि गुरु रविदास जयंती 16 फरवरी को पड़ रही है. चन्नी ने लिखा, ‘इस अवसर पर राज्य से बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति के श्रद्धालुओं (करीब 20 लाख) के 10 से 16 फरवरी के बीच उत्तर प्रदेश के बनारस जाने की संभावना है.’ उन्होंने 13 जनवरी को लिखे पत्र में कहा, ‘ऐसी स्थिति में इस समुदाय के कई लोग राज्य विधानसभा के लिए वोट नहीं डाल पाएंगे, जबकि यह उनका संवैधानिक अधिकार है.’

उन्होंने कहा, ‘उन्होंने अनुरोध किया है कि मतदान की तारीख को इस तरह से बढ़ाया जा सकता है कि वे 10 फरवरी से 16 फरवरी तक बनारस जा सकें और विधानसभा चुनाव में भी भाग ले सकें.’ चन्नी ने कहा, ‘यह उचित होगा कि पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान कम से कम छह दिनों के लिए स्थगित कर दिया जाए ताकि लगभग 20 लाख लोग राज्य विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें.’ इससे पहले बहुजन समाज पार्टी (BSP) के पंजाब प्रमुख जसवीर सिंह गढ़ी ने आयोग से मतदान की तिथि 14 फरवरी से बढ़ाकर 20 फरवरी करने की मांग की थी.

(इनपुट: ANI, IANS)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें