
Punjab Polls 2022: पंजाब की 117 Assembly Seats पर अब कुल 1304 उम्मीदवार मैदान में
पंजाब विधानसभा चुनाव की दौड़ में अब कुल 1304 उम्मीदवार रह गए हैं. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख तक कुल 341 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस लिया

Punjab Elections candidates numbers, Punjab Polls 2022: चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections 2022) की दौड़ में अब कुल 1304 उम्मीदवार (Punjab Elections candidates numbers) रह गए हैं. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख यानी शुक्रवार को कुल 341 उम्मीदवारों (candidates) ने अपना नामांकन वापस लिया.117 विधानसभा सीट के लिए कल 2266 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था. नामांकन पत्रों की जांच के बाद 1645 नामांकन वैध पाए. साहनेवाल और पटियाला विधानसभा सीट से सर्वाधिक 19-19 उम्मीदवार मैदान में हैं. यह जानकारी पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी एस करुणा राजू ने दी.
Also Read:
- 100 फीसदी लिंगायत समाज बीजेपी के साथ, कांग्रेस कुछ समस्या पैदा कर रही है: येदियुरप्पा का दावा
- छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : CM भूपेश बघेल ने ED पर लगाया गंभीर आरोप, कहा भाजपा को मदद कर रही है एजेंसी
- कुमारस्वामी का आरोप, कांग्रेस ने मुस्लिमों को सिर्फ वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया और कट्टर हिंदू नेताओं का स्वागत कर रही है
पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि 117 विधानसभा सीट के लिए कल 2266 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था. नामांकन पत्रों की जांच के बाद 1645 नामांकन वैध पाए गए. दिनानगर विधानसभा क्षेत्र से सबसे कम पांच उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
चमकौर साहिब और भदौर सीट से मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी मैदान में हैं. पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर पूर्व सीट से मैदान में हैं। वहीं, 94 वर्षीय प्रकाश सिंह बादल पंजाब के सबसे बुजुर्ग उम्मीदवार हैं, जो लाम्बी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पटियाला शहरी सीट से पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार हैं. शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल जलालाबाद सीट से और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार भगवंत मान संगरुर जिले की धुरी सीट से मैदान में हैं. शिअद नेता बिक्रम मजीठिया नवजोत सिंह सिद्धू को चुनौती देते नजर आएंगे. संयुक्त समाज मोर्चा (एसएसएम) के बलबीर सिंह राजेवाल समराला सीट से दम दिखाएंगे. पंजाब में कांग्रेस, आप, शिअद-बसपा गठबंधन, भाजपा-पीएलसी-शिअद (संयुक्त) और एसएसएम के बीच बहुकोणीय मुकाबला है.
बता दें कि पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है. मतगणना 20 मार्च को होगी. (इनपुट: भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें