
Punjab Polls 2022: नवजोत सिंह सिद्धू के बदले तेवर, कहा- 'सीएम चेहरे पर आलाकमान के फैसले का करेंगे सम्मान'
Punjab Assembly Election 2022: उम्मीद की जा रही है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) रविवार (6 फरवरी) को पंजाब में सीएम चेहरे का ऐलान करेंगे. इन सबसे बीच पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Sidhu) के तेवर बदले-बदले नजर आ रहे हैं.

Punjab Assembly Election 2022: पंजाब में 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. कांग्रेस लगातार दूसरी बार सत्ता में काबिज होने की तैयारी कर रही है तो विपक्षी दल भी कोई कोर कसर बाकी नहीं रखना चाह रहे. हालांकि पंजाब में कांग्रेस (Punjab Congress) ने मुख्यमंत्री उम्मीदवार का अब तक ऐलान नहीं किया है. मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) और नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) दोनों अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) रविवार (6 फरवरी) को पंजाब में सीएम चेहरे का ऐलान करेंगे. इन सबसे बीच पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Sidhu) के तेवर बदले-बदले नजर आ रहे हैं. India Today को दिये एक इंटरव्यू में नवजोत सिद्धू ने कहा कि वह राहुल गांधी के फैसले को स्वीकर करेंगे.
Also Read:
- सरकारी बंगला खाली करेंगे या नहीं? लोकसभा सचिवालय के नोटिस पर जानें क्या बोले राहुल गांधी
- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर हमला, कहा-कांग्रेस ने प्रधानमंत्री की छवि बिगाड़ने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुई
- कांग्रेस समेत 18 विपक्षी पार्टियों ने मीटिंग में मोदी सरकार के खिलाफ संघर्ष का संकल्प लिया, अडानी के मुद्दे पर JPC की मांग जारी रखेंगे
India Today से बातचीत में सिद्धू ने कहा, ‘मैंने राजनीति में किसी पद के लिए नहीं, बल्कि चीजों को बदलने के लिए कदम रखा है. पार्टी आलाकमान की इच्छा मेरी इच्छा है.’ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वह अपनी आखिरी सांस तक कांग्रेस पार्टी के साथ रहेंगे, भले ही उन्हें मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया जाए या नहीं.
खबर थी कि कांग्रेस पंजाब में ढाई-ढाई साल के रोटेशन पर सीएम का फैसला करेगी. हालांकि ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस (Congress) ने पंजाब (Punjab) में बारी-बारी यानी रोटेशन सिस्टम से दो मुख्यमंत्री बनाए जाने की व्यवस्था की अफवाहों को खारिज कर दिया है. खबरें हैं कि राज्य में पांच साल तक एक ही शख्स सीएम होगा.
उधर, पार्टी के कराए गए सर्वे में चरणजीत सिंह चन्नी के पक्ष में रुझान सामने आए हैं. सिद्धू और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पिछले कई हफ्तों से परोक्ष या प्रत्यक्ष रूप से शीर्ष पद की उम्मीदवारी के लिए अपनी दावेदारी जताते आ रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें