
Panjab Assembly Election 2022: आज पंजाब दौरे पर राहुल गांधी, मंदिर-गुरुद्वारों में मत्था टेकने के बाद 3 बजे वर्चुअल रैली
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज पंजाब दौरे पर रहेंगे. पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है. राज्य की 117 विधानसभा सीटों के सभी उम्मीदवारों के साथ राहुल गांधी पंजाब के कई धार्मिक स्थलों का भी दौरा करेंगे. गुरुद्वारे और मंदिरों में मत्था टेकने व दर्शन करने के बाद शाम करीब 3 बजे वह एक वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे.

Panjab Assembly Election 2022: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज यानी गुरुवार 27 जनवरी को पंजाब दौरे पर रहेंगे. पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है. राज्य की 117 विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों के साथ राहुल गांधी पंजाब के कई धार्मिक स्थलों का भी दौरा करेंगे. गुरुद्वारे और मंदिरों में मत्था टेकने व दर्शन करने के बाद शाम करीब 3 बजे वह एक वर्चुअल रैली (Rahul Gandhi’s Virtual Rally) को संबोधित करेंगे. दरअसल राहुल गांधी के इस दौरे के जरिए कांग्रेस राज्य में शक्ति प्रदर्शन करना चाहती है.
Also Read:
- Parliament Budget Session: लोकसभा अध्यक्ष की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक रही बेनतीजा, अपनी-अपनी मांगों पर अड़े पक्ष-विपक्ष
- BJP ने राहुल गांधी को बताया राजनीति का 'मीर जाफर', कहा-बयानों के लिए माफी मांगनी ही होगी
- Mehul Choksi: कांग्रेस का तंज, सरकार विपक्षी नेताओं के खिलाफ CBI और ED का करती है इस्तेमाल, चोकसी को दिलवाती है राहत
अपने इस एक दिवसीय दौरे के दौरान राहुल गांधी सुबह करीब 9 बजे अमृतसर में कांग्रेस के सभी 117 उम्मीदवारों के साथ श्री हरमंदिर साबिह (Harmandir Sahib) में मत्था टेकेंगे. इसके बाद वह सभी प्रत्याशियों के साथ सुबह करीब 10 बजे दुर्गियाना मंदिर में दर्शन करेंगे और करीब 11 बजे भगवान वाल्मिकी तीर्थ स्थल का दौरा कर वहां भी पूजा-अराधना करेंगे.
दोपहर करीब 12 बजे राहुल गांधी सड़क मार्ग से जालंधर (Jalandhar) पहुंचेंगे और यहां वह करीब 3 बजे व्हाइट डायमंड, मीठापुर जालंधर में एक वर्चुअल रैली ‘नवी सोच नवा पंजाब’ को संबोधित करेंगे.
Our Visionary leader Rahul Gandhi Ji is visiting Punjab on 27th January. Every Congress worker looks forward to welcoming him in Punjab… pic.twitter.com/N3pDyaDYzg
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) January 25, 2022
ज्ञात हो कि चुनाव से कुछ ही महीने पहले कांग्रेस ने राज्य में अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) की जगह चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को मुख्यमंत्री बनाया था. हालांकि, कांग्रेस का कहना है कि मौजूदा विधानसभा चुनाव के बाद ही पार्टी राज्य में नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करेंगे. कांग्रेस का कहना है पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में पार्टी अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu), मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और सुनील जाखड़ पार्टी को जीत दिलाकर लगातार दूसरी बार सत्ता में पहुंचाएंगे.
बता दें कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पंजाब में कांग्रेस को कड़ी टक्कर दे रही है और पिछले विधानसभा चुनावों में उसने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. पिछले विधानसभा चुनाव से अब तक AAP का जनाधार भी बढ़ा है और इस बार पार्टी ने भगवंत मान (Bhagwant Mann) को अपना मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया है. पार्टी ने राज्य के लोगों को रिझाने के लिए कई तरह के वादे किए हैं. दूसरी तरफ पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी अलग पार्टी बना ली है और वह भाजपा व शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं.
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल गांधी के पूरे कार्यक्रम के बारे में ट्वीट किया है. चुनाव आयोग ने पंजाब सहित पांचों राज्यों के चुनावों में बड़ी-बड़ी रैलियों पर रोक लगा रखी है और वर्चुअल रैली करने को कहा है. चुनाव आयोग की इस रोक के बाद से राहुल गांधी का यह पहला पंजाब दौरा है.
(इनपुट – ANI)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें