
Punjab Elections 2022: राहुल गांधी 6 फरवरी को अपने लुधियाना दौरे के दौरान सीएम फेस की घोषणा करेंगे
Punjab Elections 2022: पंजाब के AICC प्रभारी हरीश चौधरी ने शुक्रवार को कहा, राहुल गांधी 6 फरवरी को अपने लुधियाना दौरे के दौरान पार्टी के सीएम चेहरे की घोषणा करेंगे

अमृतसर: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के सीएम चेहरे (Congress CM face) की घोषणा अपने लुधियाना दौरे के दौरान 6 फरवरी को करेंगे. यह जानकारी पंजाब के AICC प्रभारी, हरीश चौधरी ने शुक्रवार को दी है. हरीश चौधरी ने कहा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी 6 फरवरी को अपने लुधियाना दौरे के दौरान Punjab Elections 2022 के लिए पार्टी के सीएम चेहरे की घोषणा करेंगे.
Also Read:
- Navjot Sidhu: सजा पूरी होने से पहले कैसे रिहा हो रहे नवजोत सिद्धू? कैदियों को कैसे मिलती है छूट, क्या कहता है नियम
- नवजोत सिंह सिद्धू शनिवार को जेल से होंगे रिहा, रोड रेज मामले में कोर्ट ने सुनाई थी एक साल की सजा
- मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- राहुल गांधी के मामले पर कानूनी टीम कर रही काम, केंद्र सरकार ने बदला लिया
Congress leader Rahul Gandhi will announce the party CM face for the #PunjabElections2022 on February 6 during his visit to Ludhiana: AICC Incharge of Punjab, Harish Choudhary pic.twitter.com/343cH430PP
— ANI (@ANI) February 4, 2022
बता दें कि पंजाब में सीएम चेहरे को लेकर कांग्रेस की पंजाब राज्य इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू और सीएम चरणजी सिंह चन्नी के बीच सियासी जंग छिड़ी हुई है. पंजाब चुनाव का जब प्रचार जोरों पर चल रहा है,
इसी बीच कल गुरुवार को पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने यहां तक कह डाला था कि ‘शीर्ष पर बैठे लोग’ एक कमजोर मुख्यमंत्री चाहते हैं. अमृतसर में गुरुवार को शाम को अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए सिद्धू ने कहा, ”शीर्ष पर बैठे लोग एक कमजोर मुख्यमंत्री चाहते हैं, जो उनके इशारे पर नाच सके.” हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह कांग्रेस आलाकमान की बात कर रहे हैं या फिर किसी और की.
#WATCH | “If a New Punjab has to be made, it is in the hands of the CM… You have to choose the CM this time. People at the top want a weak CM who can dance to their tunes. Do you want such a CM,” said State Congress chief Navjot S Sidhu amid sloganeering by supporters. (03.02) pic.twitter.com/pNfQoMnHjk
— ANI (@ANI) February 4, 2022
संपर्क करने पर सिद्धू के मीडिया सलाहकार ने कहा कि वह दरअसल केंद्र सरकार की तरफ इशारा कर रहे थे. सिद्धू की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी के रविवार को लुधियाना में पंजाब चुनाव के लिए पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा करने वालें हैं. पार्टी के कराए गए सर्वे में चरण सिंह चन्नी के पक्ष में रुझान सामने आए हैं. सिद्धू और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पिछले कई हफ्तों से परोक्ष या प्रत्यक्ष रूप से शीर्ष पद की उम्मीदवारी के लिए अपनी दावेदारी जताते आ रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर के माता वैष्णो देवी तीर्थस्थल से लौटने के बाद समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुखातिब सिद्धू ने यह बयान दिया था. अमृतसर पूर्वी सीट से उनके खिलाफ चुनाव अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया लड़ रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें