Top Recommended Stories

Punjab Elections 2022: राहुल गांधी 6 फरवरी को अपने लुधियाना दौरे के दौरान सीएम फेस की घोषणा करेंगे

Punjab Elections 2022: पंजाब के AICC प्रभारी हरीश चौधरी ने शुक्रवार को कहा, राहुल गांधी 6 फरवरी को अपने लुधियाना दौरे के दौरान पार्टी के सीएम चेहरे की घोषणा करेंगे

Published: February 5, 2022 1:00 AM IST

By Laxmi Narayan Tiwari

Rahul Gandhi, Navjot Singh Sidhu, Punjab Assembly Election 2022, Punjab Assembly Elections 2022, CM face, Punjab, Assembly Elections 2022, Punjab State Congress chief, Constituency watch, Ludhiana,
पंजाब के AICC प्रभारी हरीश चौधरी ने शुक्रवार को कहा, राहुल गांधी 6 फरवरी को अपने लुधियाना दौरे के दौरान पार्टी के सीएम चेहरे की घोषणा करेंगे.

अमृतसर: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के सीएम चेहरे (Congress CM face)  की घोषणा अपने लुधियाना दौरे के दौरान 6 फरवरी को  करेंगे. यह जानकारी पंजाब के AICC प्रभारी, हरीश चौधरी ने शुक्रवार को दी है. हरीश चौधरी ने कहा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी 6 फरवरी को अपने लुधियाना दौरे के दौरान Punjab Elections 2022 के लिए पार्टी के सीएम चेहरे की घोषणा करेंगे.

Also Read:

बता दें कि पंजाब में सीएम चेहरे को लेकर कांग्रेस की पंजाब राज्य इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू और सीएम चरणजी सिंह चन्‍नी के बीच सियासी जंग छिड़ी हुई है. पंजाब चुनाव का जब प्रचार जोरों पर चल रहा है,

इसी बीच कल गुरुवार को पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने यहां तक कह डाला था कि ‘शीर्ष पर बैठे लोग’ एक कमजोर मुख्यमंत्री चाहते हैं. अमृतसर में गुरुवार को शाम को अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए सिद्धू ने कहा, ”शीर्ष पर बैठे लोग एक कमजोर मुख्यमंत्री चाहते हैं, जो उनके इशारे पर नाच सके.” हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह कांग्रेस आलाकमान की बात कर रहे हैं या फिर किसी और की.


संपर्क करने पर सिद्धू के मीडिया सलाहकार ने कहा कि वह दरअसल केंद्र सरकार की तरफ इशारा कर रहे थे. सिद्धू की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी के रविवार को लुधियाना में पंजाब चुनाव के लिए पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा करने वालें हैं. पार्टी के कराए गए सर्वे में चरण सिंह चन्‍नी के पक्ष में रुझान सामने आए हैं. सिद्धू और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पिछले कई हफ्तों से परोक्ष या प्रत्यक्ष रूप से शीर्ष पद की उम्मीदवारी के लिए अपनी दावेदारी जताते आ रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर के माता वैष्णो देवी तीर्थस्थल से लौटने के बाद समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुखातिब सिद्धू ने यह बयान दिया था. अमृतसर पूर्वी सीट से उनके खिलाफ चुनाव अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया लड़ रहे हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 5, 2022 1:00 AM IST