
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Sonu Sood: फिल्म एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) अपने सामाजिक कामों के चलते अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों उनका एक और वीडियो वायरल (Sonu Sood Video Viral) हो रहा है, जहां वह एक दुर्घटनाग्रस्त कार से घायल युवक को निकाकर अपनी गोद में लेकर दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनू सूद का यह वीडियो मंगलवार रात मोगा जिले का है, जिले के कोटकपूरा बाईपास पर एक कार का एक्सीडेंट हो गया था. उसी वक्त सोनू सूद (Sonu Sood Team) अपनी टीम के साथ वहां से गुजर रहे थे, एक्सीडेंट को देख उन्होंने अपनी कार रुकवाई और उसमें घायलों की मदद के लिए खुद पहुंचे.
जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें सोनू सूद खुद कार का दरवाजा खोलकर अंदर घायल पड़े युवक को बाहर निकालते हैं. युवक को गोद में लेकर वह जल्दी से अपनी कार में ले जाते हैं और फिर उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाते हैं. 2 मिनट के इस वीडियो को गगनदीप सिंह (@Gagan4344) नाम के यूजर्स द्वारा साझा किया गया है. वीडियो के आखिर में सोनू सूद अस्पताल में घायल युवक के साथ दिखाई देते हैं.
Accident of 2 vehicles occured in Moga. Sonu Sood himself took out the unconscious boy from the car and took him to the hospital in his car. #sonusood pic.twitter.com/BM7fjvighU
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) February 8, 2022
सोशल मीडिया पर सोनू सूद के इस कदम की जमकर तारीफ हो रही है. बॉलीवुड एक्टर ने कोरोना काल में हजारों लाखों लोगों की मदद की थी. पैदल अपने घरों की तरफ लौट रहे श्रमिक मजदूरों को न सिर्फ बसों से उनके घरों तक पहुंचाया था, बल्कि लोगों की रोजमर्रा की जरूरतों को भी पूरा करने का काम किया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोनू सूद की बहन मालविका सूद कांग्रेस के टिकट पर मोगा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही है, अपनी बहन के चुनाव प्रचार के लिए सूद अक्सर मोगा में नजर आते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Entertainment Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें