Top Recommended Stories

कमांडो टीम के जवान ने महिला पुलिस कांस्टेबल को AK-47 से मारी चार गोलियां, खुद भी की सुसाइड

कमांडो टीम के जवान ने ड्यूटी से लौट रही पुलिस कांस्टेबल की हत्या कर दी.

Published: January 29, 2023 8:24 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

police crime scene

फिरोज़पुर: कमांडो बल ‘स्वैट’ टीम में तैनात एक 32 साल के पुलिस कांस्टेबल ने अपनी सहकर्मी महिला पुलिस कांस्टेबल पर गोलियों की बरसात कर दी. कमांडो बल के जवान ने घटना को अंजाम देने के बाद खुद को गोली मार ली. दोनों घटनाओं को पुलिस कांस्टेबल ने अपनी एके-47 से अंजाम दिया. घटना से सनसनी फैल गई. महिला कांस्टेबल की उम्र 26 साल थी.

Also Read:

मामला पंजाब के फिरोज़पुर जिले का है. अधिकारियों ने बताया कि कांस्टेबल की पहचान गुरसेवक सिंह के रूप में हुई है जो प्रतिष्ठित कमांडो बल ‘स्वैट’ टीम में तैनात था. उसने शनिवार देर रात अपनी एके-47 राइफल से महिला सहकर्मी के सीने में कथित रूप से चार गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि घटना के बाद, सिंह मौके से भाग गया और डागरू गांव के पास इसी राइफल से खुद को भी गोली मारकर जान दे दी.

सिंह नौरंग के सियाल गांव का रहने वाला था जबकि 26 वर्षीय महिला कांस्टेबल अमनप्रीत कौर ज़िरा के चुचक गांव की निवासी थी. दोनों पुलिस लाइन के क्वार्टर में रहते थे. यह घटना तब हुई जब छावनी थाने में कंप्यूटर ऑपरेटर के तौर पर तैनात कौर अपनी भतीजी के साथ दोपहिया वाहन से ड्यूटी से लौट रही थी.

पुलिस ने कहा कि जब वह बाबा शेर शाह वली चौक पहुंची तो सिंह ने उसका रास्ता बाधित कर दिया और अपनी सरकारी एके-47 राइफल से पांच गोलियां चलाईं. उन्होंने बताया कि कौर को चार गोलियां लगीं जिसे सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. मामले की जांच की जा रही है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 29, 2023 8:24 PM IST