
तेज गति से आ रही गाड़ी को ट्रैफिक पुलिस के जवान ने किया रुकने का इशारा, गाड़ी वाले ने मारी सीधी टक्कर, जवान की हालत गंभीर
राजस्थान में तेज गति से आ रही एक गाड़ी को यातायात पुलिस के जवान ने रुकने का इशारा किया. जिसके बाद गाड़ी वाले ने गाड़ी रोकने की कोशिश की लेकिन ऐसा नहीं हुआ और जवान को टक्कर लग गई. जिसके बाद गंभीर हालत में जवान को अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

राजस्थान के अलवर जिले में ड्यूटी पर तैनात यातायत पुलिस के जवान को एक कार चालक ने टक्कर मार दी. फिलहाल, कॉन्स्टेबल की हालत गंभीर है. उसे अस्पताल ले जाया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना बहरोड़ के गुंति गांव के पास की है. वहीं, पुलिस ने आरोपी कार चालक को हिरासत में ले लिया है. साथ ही गाड़ी को भी जब्त कर लिया है.
Also Read:
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे 48 पर पुलिस ने तेज गति से वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई अभियान चलाया हुआ था. इस दौरान जयपुर से दिल्ली की तरफ तेज गति से एक गाड़ी को आते देखा. हेड कॉन्स्टेबल ने इस तेज गति से आ रही गाड़ी को रुकवाने की कोशिश की लेकिन गति तेज होने के कारण हेड कॉन्स्टेबल यशपाल को कार चालक ने टक्कर मार दी. जिसके बाद हेड कॉन्टेबल को गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती करवाया गया. वहीं, मामले की सूचना लगते ही एडिशनल एसपी जगराम मीणा, नीमराणा डीएसपी महावीर सिंह शेखावत, बहरोड थाना प्रभारी सोनी लाल मीणा तुरंत अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घायल जवान के स्वास्थ्य की जानकारी ली.
फिलहाल, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार चालक को हिरासत में ले लिया है. साथ ही कार को भी जब्त कर लिया है. गौरतलब है कि यातायात पुलिस की ओर से 3 दिन के लिए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत गांव के पास हाईवे पर लगी इंटरसेप्टर गाड़ी आज चालान कर रही थी और उसी दौरान ये हादसा हो गया.
(इनपुट- जुगल गांधी)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें राजस्थान समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें