
अलवर कांड: नाबालिग से रेप केस की जांच CBI से कराई जाएगी, राजस्थान सरकार का फैसला
अलवर में कथित रेप के मामले में की जाँच अब सीबीआई (CBI) करेगी. राजस्थान सरकार (Rajasthan) मामले की जांच सीबीआई से कराने का फैसला किया है.

Alwar Case: अलवर में कथित रेप के मामले में की जाँच अब सीबीआई (CBI) करेगी. राजस्थान सरकार ने मामले की जांच सीबीआई से कराने का फैसला किया है. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने एक उच्च स्तरीय मीटिंग के बाद ये फैसला लिया. सरकार ने कहा कि सीबीआई जांच के लिए केंद्र सरकार को जल्द ही इसकी अनुशंसा भेजी जाएगी. जिस बैठक में ये फैसला लिया गया, उसमें सीएम अशोक गहलोत के अलावा गृह राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह यादव, मुख्य सचिव निरंजन आर्य सहित पुलिस विभाग के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और चिकित्सक मौजूद रहे.
Also Read:
- Lands For Jobs Case: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को गिरफ्तारी से राहत, हाई कोर्ट ने समन रद्द करने की मांग खारिज की; CBI के सामने पेश होना होगा
- Ghaziabad: दलित लड़की से गैंगरेप के छह दोषियों को उम्रकैद, दो महिलाओं को भी सजा
- CBI और ED की छापेमारी पर तेजस्वी यादव बोले- पहले शेर जैसे दहाड़ेंगे, फिर बोलेंगे म्याऊं
बता दें कि अलवर में एक 15 साल की किशोरी 11 जनवरी को गायब हो गई थी. इसके बाद वह 13 जनवरी को बुरी हालत में सड़क किनारे मिली थी. उसके साथ बर्बरता की गई थी. घर से करीब 25 किमी दूर घायल अवस्था में मिली किशोरी को जयपुर के अस्पताल ले जाया गया था, जहां निजी अंगों में गंभीर चोट के कारण सर्जरी में ढाई घंटे लगे थे. हालांकि, अब तक रेप की पुष्टि नहीं हो पाई. पीड़िता का इलाज जारी है. वह मानसिक रूप से अक्षम है और ठीक से बोल नहीं पा रही है.
पुलिस की कई टीम गठित की गई हैं, लेकिन अब तक कोई खास जानकारी नहीं मिली
पुलिस ने बताया मामले की जांच के लिए पुलिस की कई टीम गठित की गईं, लेकिन पीड़िता के साथ हुई घटना के बारे में पुलिस को अब तक कोई खास जानकारी नहीं मिल सकी है. पीड़िता मंगलवार रात 11 जनवरी को 9 बजे अलवर के तिजारा फाटक के पास सड़क पर घायल अवस्था में मिली थी. जयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक संजय क्षोत्रिय ने घटना के संबंध में अलवर का दौरा किया और स्थानीय पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए थे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर से इस मामले में एक रिपोर्ट मांगी है और विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं.
पीड़िता मानसिक रूप से अक्षम है और ठीक से बोल नहीं पा रही
लड़की का इलाज कर रहे डॉ. अरविंद शुक्ला ने बताया था कि पीड़िता का इलाज जारी है. उन्होंने कहा कि वह मानसिक रूप से अक्षम है और ठीक से बोल नहीं पा रही है. अलवर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीड़िता मानसिक रूप से अक्षम है और ठीक से बोल नहीं पा रही है.
अलवर के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है पीड़िता
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि किशोरी अलवर के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है और 11 जनवरी को करीब चार बजे उसके परिजनों को पता चला कि वह घर से लापता है. उन्होंने बताया कि परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और जब वे उसका पता नहीं लगा पाये तो पुलिस चौकी पहुंचे. इस बीच, किशोरी को उसके घर से करीब 25 किलोमीटर दूर तिजारा फाटक के पास से बरामद किया गया.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें