
राजस्थान में अधिकारियों व कर्मचारियों के तबादलों पर लगी रोक हटी, लंबे समय से की जा रही थी मांग
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विभिन्न विभागों में अधिकारियों और कर्मचारियों पर के ट्रांसफर पर लगी रोक को अगले आदेश तक के लिए हटा लिया है. अब अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला आसानी से किया जा सकेगा.

राजस्थान में अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले पर लगी रोक को सरकार ने हटा लिया है. अब विभिन्न विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों का तबादला किया जा सकेगा. तबादलों को लेकर लंबे समय से रोक हटाने की मांग की जा रही थी.साथ ही शिक्षा विभाग में शिक्षकों के तबादलों को लेकर भी मांग की जा रही थी, लेकिन नई ट्रांसफर पॉलिसी के फेर में तबादलों से रोक हटाने को लेकर निर्णय नहीं हो पा रहा था. ऐसे में सरकार ने अब रोक को हटाते हुए आगामी आदेशों तक विभिन्न विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों के तबादलों को लेकर छूट प्रदान की है. सरकार ने पिछले एक साल से तबादलों पर रोक लगी थी.
Also Read:
तबादले पर लगी रोक हटने प्रदेश के हजारों अधिकारियों और कर्मचारियों को राहत मिली है. अब ऐसे कर्मचारियों और अधिकारियों का ट्रांसफर आसानी से हो सकेगा जिनका तबादला लंबित था.
बता दें कि शिक्षा विभाग में भी नई ट्रांसफर पॉलिसी की वजह से किसी का तबादला नहीं हो पा रहा था. अब शिक्षकों को भी बड़ी राहत मिली है. अब लोग अपने विभागों में आवेदन देकर आसानी से मनपंसद की जगहों पर तबादला करवा सकते हैं. शिक्षक भी लंबे समय से मुख्यमंत्री से इसकी मांग कर रहे थे. तबादला करवाने के इच्छुक लोग अलग-अलग कारणों का हवाला देकर ट्रांसफर करवाने की कोशिश करते थे लेकिन सरकार ने किसी को भी तबादला करने की अनुमति नहीं दी थी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें राजस्थान समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें