Top Recommended Stories

अलका गुर्जर का सीएम गहलोत पर पलटवारः अमित शाह को प्लेन भेजने की बजाए महिलाओं की सुरक्षा पर खर्च करें यह रकम

भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर ने सीएम अशोक गहलोत पर आज तीखा पलटवार किया. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह को निजी प्लेन भेजने की बजाए सीएम अशोक गहलोत को यह रकम महिलाओं की सुरक्षा पर खर्च करनी चाहिए.

Updated: March 29, 2022 11:58 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Vikas Jangra

अलका गुर्जर का सीएम गहलोत पर पलटवारः अमित शाह को प्लेन भेजने की बजाए महिलाओं की सुरक्षा पर खर्च करें यह रकम

Crime Against Women in Rajasthan: भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर (Alka Gurjar) ने सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) पर आज तीखा पलटवार किया. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) को निजी प्लेन भेजने की बजाए सीएम अशोक गहलोत को यह रकम महिलाओं की सुरक्षा (Women Safety) पर खर्च करनी चाहिए. मालूम हो कि कल ही गहलोत ने कहा था कि वे अमित शाह को निजी चार्टर प्लेन भेजना चाहते हैं ताकि वह खुद आकर राज्य में महिलाओं की सुरक्षा के लिए उठाए जा रहे कदमों को देख सकें.

Also Read:

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस विधायक मीणा के बेटे के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज होने के बाद से गहलोत सरकार भाजपा के निशाने पर है. इसी कड़ी में आज भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर ने राजस्थान में महिलाओं के प्रति अपराधों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान का कोई भी जिला ऐसा नहीं बचा है, जहां महिलाएं सुरक्षित हों.

महिलाओं की सुरक्षा करें

अलका गुर्जर ने जयपुर में संवाददाताओं से कहा कि राज्य के कथित नवाचारों को देखने के लिए देश के गृहमंत्री को चार्टर प्लेन भेजने के बजाय गहलोत को इस पैसे का उपयोग राज्य में महिलाओं की सुरक्षा चाक चौबंद करने में करना चाहिएं. उल्लेखनीय है कि गहलोत ने सोमवार को कहा था कि वह गृहमंत्री अमित शाह के लिए निजी विमान भेजकर निवेदन करना चाहेंगे कि वो राजस्थान आएं और यहां आकर प्रदेश में कानून व्यवस्था के संबंध में किए गए नवाचारों एवं अपराध के विरुद्ध की गई कठोर कार्रवाई की जानकारी लें. उन्होंने कहा कि इससे उनकी पार्टी द्वारा फैलाये जा रहे भ्रम दूर हो सकेंगे.

अलका गुर्जर का तीखा पलटवार

सीएम गहलोत के अमित शाह को चार्टर प्लेन भेजने के ऑफर पर पलटवार करते हुए गुर्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री निजी विमान भेजने की बात करते हैं, जबकि उन्हें निजी विमान पर आने वाला खर्चे को महिला सुरक्षा पर लगाना चाहिए, ताकि असुरक्षित महसूस कर रहीं राज्य की बहन-बेटियों को सुरक्षा एवं संरक्षण मिल सके.

NCRB डाटा का हवाला

गुर्जर ने आरोप लगाया कि राजस्थान अपराधियों की शरणस्थली बन चुका है. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार देश के कुल आपराधिक मामलों में 10 प्रतिशत से अधिक अपराध राजस्थान में हो रहे हैं. दलित अपराध के लिहाज से यह आंकड़ा 14.81 प्रतिशत एवं बलात्कार की घटनाओं के लिहाज से 18.72 प्रतिशत है. उन्होंने कहा कि 12 वर्ष से 18 वर्ष तक की बच्चियों के खिलाफ रेप की घटनाओं के मामले में राजस्थान पहले नंबर पर है. यह भी बताया कि पिछले एक वर्ष में महिलाओं के खिलाफ सात हजार से ज्यादा मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान में प्रतिदिन 18 बलात्कार के घटनाएं घटित हो रही है, राज्य में भयावह स्थिति है.

(इनपुट-एजेंसी)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें राजस्थान समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें