राजस्थान की सियासी जंग में कूदीं उमा भारती, बोलीं- राजेश पायलट का बेटा है सचिन, मेरे भाई स्वाभिमानी थे

राहुल गांधी व उनके परिवार को सिर्फ वहीं नेता पसंद आते हैं जो उनके साथ सरकार में बने रहने के लिए उनकी हर बात पर हंसते हैं.

Updated: July 14, 2020 12:56 PM IST

By Avinash Rai

राजस्थान की सियासी जंग में कूदीं उमा भारती, बोलीं- राजेश पायलट का बेटा है सचिन, मेरे भाई स्वाभिमानी थे
उमा भारती. फाइल फोटो

नई दिल्ली: राजस्थान सरकार में उपजी सियाजी उठापटक में अब भाजपा नेता उमा भारती भी कूद पड़ी हैं. उमा भारती ने राजस्थान के हालात का दोष राहुल गांधी और उनके परिवार पर मढ़ा. उन्होंने कहा कि ये लोग नवजवान नेताओं का अपमान करते हैं. वे उनसे इर्ष्या करते हैं. राहुल गांधी व उनके परिवार को सिर्फ वहीं नेता पसंद आते हैं जो उनके साथ सरकार में बने रहने के लिए उनकी हर बात पर हंसते हैं.

उमा भारती ने राहुल गांधी और उनके परिवार पर आरोप लगाया कि वे खुद काम नहीं करना चाहते है और दूसरे नवजवान नेताओं से इर्ष्य करते हैं. राहुल गांधी और उनका परिवार तेजस्वी और सचिन जैसे नेताओं से जलन की भावना रखता है. इस कारण इनके सामने लड़ाई लेने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचता है.

उन्होंने आगे कहा कि सचिन राजेश पायलट का बेटा है. वह मेरे भाई जैसे थे. राजेश पायलट से मेरे परिवारिक संबंध थे. मैं सचिन की मां और उनके पिता को अच्छे से जानती हूं. वो स्वाभिमानी परिवार के थे. मैं जानती हूं सचिन ने कैसे डेढ़ साले काटे होंगे. उमा भारती ने कहा कि कांग्रेस का यही हाल रहा तो कांग्रेस पार्टी एक दिन पाताल में चली जाएगी.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.