
दौसा दुष्कर्म और हत्या मामले को ठंडा नहीं पड़ने देगी भाजपा, प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने बताया प्लान
राजस्थान के दौसा जिले में महिला से दुष्कर्म के बाद हुई हत्या के मामले को फिलहाल भाजपा ठंडा नहीं पड़ने देना चाहती है. भाजपा का कहना है कि वह इस मामले को लेकर आसपास के इलाकों में प्रदर्शन करेगी.

राजस्थान के दौसा जिले में महिला को दुष्कर्म के बाद जलाकर मारने के मामले में भाजपा ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने दौसा में हुए जघन्य अपराध पर आक्रोश जताया है. पूनिया ने कहा कि यह घटना हृदय विदारक और झकझोर देने वाली है. उन्होंने कहा कि दौसा की घटना से पहले अलवर के थानागाजी और जयपुर के बस्सी में बच्ची से हुए दुष्कर्म की घटना ने प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर पर कलंक लगाने का काम किया है.
Also Read:
पूनिया ने कहा कि उनकी पार्टी सरकार की आंख खोलने के लिए अलवर और आसपास के क्षेत्र में प्रदर्शन की तैयारी कर रही है. पूनिया ने बताया कि उन्होंने दौसा मामले में तथ्य जुटाने के लिए एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ की अगुवाई में भेजी है. यह कमेटी सरकार और पुलिस के अधिकारियों के साथ स्थानीय लोगों से बात करके अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.
मालूम हो कि राजस्थान के दौसा जिले में एक महिला को दुष्कर्म के बाद जलाकर मार दिया था. जिसके बाद से प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है. भाजपा इस मामले को लेकर सरकार लगातार निशाना साध रही है.
(इनपुट-शशि मोहन)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें राजस्थान समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें